मेरे प्रिय वजीरगंजवासियों !
Advertisement
मतदाता भाईयों एवं बहनों से सादर आग्रह है कि मतदान के दिन वजीरगंज के विकास के लिए अबकी वोट दें आप, ईवीएम के 5 नंबर पर है मेरा तुरही बाजा छाप। 28 अक्टूबर को अपना एक-एक बहुमूल्य वोट तुरही बाजा छाप पर दें। सब मिल कर नया वजीरगंज के मुहिम को सफल बनावें। वोट रूपी भारी जनाधार देकर वजीरगंज के लाल को विजय बनाएं। लोकतंत्र के महापर्व में बस यही कामना…
अबकी मौका है, उपेक्षित वजीरगंज को नया बनाने का।
जब वजीरगंज का बेटा जीतेगा, तब उपेक्षा का दिन बीतेगा।
जय हिंद ! जय वजीरगंज
सादर,
चितरंजन कुमार चिंटूभैया
युवा प्रत्याशी, वजीरगंज विधानसभा, गया
➖AnjNewsMedia