*व्हाट्सएप ग्रुप के मैसेज पर रखी जाएगी पूरी नज़र, होंगे एडमिन जिम्मेवार*
Advertisement
*चुनाव से संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप पर समझ-बूझ कर मैसेज भेजें, वर्ना फँसेंगे*
गया ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिषेक सिंह |
गया : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में गठित मीडिया सर्टिफिकेशन सह मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा यह निर्देश जारी किया जाता है कि यदि किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी भी प्रकार के चुनावी प्रचार का मैसेज या फुटेज डाला जाएगा तो इसके लिए ग्रुप एडमिन को जिम्मेवार माना जाएगा। ग्रुप एडमिन वैसे सदस्य के नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर एमसीएमसी कोषांग को उपलब्ध कराएंगे जिन्होंने इस तरह का चुनाव प्रचार डाला है ताकि ग्रुप एडमिन के साथ उनके विरुद्ध भी समिति में मामला रख कर कार्रवाई हेतु निर्णय लिया जा सके। चुनाव के दौरान चुनाव से संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप पर समझ-बूझ कर मैसेज भेजें, वर्ना फँसेंगे।