जहानाबाद की लोस हॉट सीट पर दिग्गज प्रत्याशियों की भीड़ंत |
*जहानाबाद लोकसभा से एनडीए के जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने नामांकन किया दाखिल*
जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से मुख्य चुनावी काँटे का मुक़ाबला महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रसाद यादव, एनडीए के जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी तथा रासपा, सेकुलर के प्रत्याशी सह सांसद अरूण कुमार के बीच है। जहानाबाद के हॉट सीट से भाग्य आज़माने के लिए चुनावी दंगल में हैं। जहाना में चुनावी सरगर्मी है। देखना है मोदी लहर में वोटर कौन सा करवट लेते हैं। मतदाता मोदी लहर के साथ या लहर के विपरीत ! आने वाला वक़्त बतायेगा। हॉट सीट जहाना के सभी प्रत्याशी जीत की दावेदारी में जुटे हैं। वहाँ दिलचस्प काँटे की चुनावी मुक़ाबला है। अपने- अपने भाग्य का ज़ोर अजमाईश में भीड़े हैं उम्मीदवार। जहानाबाद की लोस हॉट सीट पर दिग्गज प्रत्याशियों की भीड़ंत होनी है। यही वजह है कि यहाँ का संसदीय चुनावी सीट खासा सुर्खियों में है।