जिले के अतरी में होने वाले मतदान के लिए 6 मई को मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण

*जहानाबाद लोकसभा में पड़ने वाले गया जिले के अतरी विधानसभा में 19 मई को होने वाले मतदान की तैयारी*

गया : अतरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों /गस्ती दल दण्डाधिकारियों एवं मतदान से संबंधित अन्य कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 6 मई 2019 से 9 मई द्वारा 2019 तक +2 जिला स्कूल, गया एवं गया संग्रहालय,गया में चलेगा। मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण +2 जिला स्कूल गया में 6 मई 2019 एवं 7 मई 2019 को 2 पालियों दे दिया जाएगा । प्रथम पाली पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक चलेगा। गया संग्रहालय, गया में 8 मई 2019 के प्रथम पाली, पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक, में सभी सेक्टर दण्डाधिकारियों को तथा द्वितीय पाली, अपराह्न 2:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक, में सभी गस्ती दल दण्डाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 09 मई 2019 को सभी माइक्रो आब्जर्वर को प्रथम पाली, पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। तृतीय चरण का प्रशिक्षण 17 एवं 18 मई, 2019 यशवंत उच्च विद्यालय,खिजरसराय में दिया जाएगा। 17 मई 2019 को प्रथम पाली में पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक मतदान कर्मियों को तथा 18 मई 2019 को द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक सभी गस्ती दल दण्डाधिकारियों और माइक्रो ऑब्ज़र्वर को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!