*वजीरगंज में भी रामनवमी का ध्वज हुआ स्थापित*
*भगवान का पूजा- अर्चना करते हुए सुख- शांति तथा समृद्धि की कामना*
*भगवान का पूजा- अर्चना करते हुए सुख- शांति तथा समृद्धि की कामना*
Advertisement
गया : जिले भर में धूमधाम के साथ रामनवमी पर्व मनाया जा रहा। इस मौके पर सत्यनारायण भगवान का पूजा- अर्चना करते हुए सुख- शांति तथा समृद्धि की कामना की। वहीं वजीरगंज में भी रामनवमी का ध्वज स्थापित करते हुए प्रभु की पूजा हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय वातावरण में किया गया। इस पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुभक्तगण शिरकत किये।