कोषागार के कार्यों में पारदर्शिता लाने का दिया टिप्स
गया : ज़िला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा ज़िला कोषागार कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए कोषागार के कार्यों में पारदर्शिता लाने का निदेश दिया, ताकि इससे संबंधित पेंशनर एवं कार्यालयों को त्वरित गति से सही जानकारी प्राप्त हो सके।
कोषागार कार्यालय का औचक निरीक्षण करते डीएम |
जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्य रूप से पेंशन कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि जो पेंशनर हैं उन्हें नियमानुसार हर सुविधा उपलब्ध कराते हुए उनके कार्यों का निष्पादन तेजी से करें। उन्होंने लंबित पेंशन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जानकारी प्राप्त किया कि कोषागार में पीपीओ आने के बाद अगर पेंशनर उपस्थित नहीं होते हैं तो क्या प्रक्रिया अपनाई गई है। वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री अरविंद वर्मा द्वारा बताया गया कि पेंशनर पीपीओ प्राप्त होने के बाद पेंशनर को सूचित किया जाता है। दो-तीन माह में उपस्थित नहीं होने की स्थिति में पीपीओ को महालेखाकार के पास वापस भेज दिया जाता है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि पेंशनर के उपस्थित होने के बाद कितने पेंशनर का कार्य निष्पादित किया गया तथा कितने पेंशनर का कार्य लंबित है कि जानकारी को अद्यतन रखें। साथ ही पेंशनर को सही सही जानकारी पारदर्शिता तरीके से दें, ताकि उन्हें परेशान ना होना पड़े।
कोषागार का औचक निरीक्षण करते डीएम अभिषेक सिंह |
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कोषागार स्थित मूलभूत सुविधा यथा पेयजल, शौचालय, बैठने हेतु कुर्सी इत्यादि का निरीक्षण किया। साथ ही सूचना पट्ट का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि कोषागार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को सूचना पट्ट पर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कोषागार परिसर की स्वच्छता एवं वाहनों की पार्किंग सही तरीके से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने परिसर में डस्टबिन रखने का निर्देश दिया ताकि परिसर को स्वच्छ रखा जा सके।
जिला पदाधिकारी द्वारा ब्रजगृह का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरा की स्थिति का भी अवलोकन किया गया। साथ ही भवन प्रमंडल तथा अग्निशमन संबंधी प्रतिवेदन का भी जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने ब्रजगृह में और अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश वरीय कोषागार पदाधिकारी को दिया ताकि ब्रजगृह को और अधिक प्रभावी तरीके से सुरक्षित रखा जा सके।
बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड
गया उप महाप्रबंधक (तकनीकी), बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, गया के अनुरोध पर जेआईसीए संपोषित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 82 गया-हिसुआ-राजगीर-बिहार शरीफ सेक्शन, 04 लेन परियोजना अंतर्गत गया जिले के माड़नपुर, घुघरीटाड, सलेमपुर, सुढ़री, सिकहर, लखनपुर, बुद्धगेरे, केवला धमना, ऐरू, पुनावा, दखिनगावा, अढवा, पिपरा एवं जमुआवा में अर्जित भूमि और उसपर अवस्थित संरचना को ध्वस्त संबंधी कार्य करने हेतु विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण मौजावार दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उपरोक्त वर्णित मौजा में अधिग्रहित भूमि पर सड़क निर्माण में तेजी लाने तथा सुरक्षा बहाल करने हेतु दिनांक-14.02.2021 को माड़नपुर एवं घुघरीटाड मौजा के लिए अंचलाधिकारी, नगर को, दिनांक-17.02.2021 एवं 18.02.2021 को सलेमपुर, दिनांक-15.02.2021 को सुढ़री एवं सिकहर तथा दिनांक-16.02.2021 को लखनपुर, बुद्धगेरे, केवला धमना के लिए अंचलाधिकारी, मानपुर को एवं दिनांक-10.02.2021 एवं 11.02.2021 को ऐरू, दिनांक-12.02.2021 को पुनावा एवं दखिनगांव तथा दिनांक-13.02.2021 को अढवा, पिपरा एवं जमुआवा मौजा के लिए अंचलाधिकारी, वजीरगंज को प्रतिनियुक्त किया गया है।
उपरोक्त अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि को संबंधित स्थल पर उपस्थित रहकर अधिग्रहित भूमि पर अवस्थित संरचनाओं को हटवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उक्त स्थल पर शांति एवं विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे।
संरचनाओं को हटाने संबंधी कार्य के वरीय प्रभार में भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर, गया की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं अनुमंडल पदाधिकारी, वजीरगंज, पुलिस उपाधीक्षक, नगर एवं विधि व्यवस्था को उक्त अवसर पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के लिए वरीय प्रभार के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
भारत पुनर्निर्माण अभियान
गया : भारत पुनर्निर्माण अभियान के तत्वाधान में आदर्श लोक कल्याण संस्थान द्वारा “बिहार संवाद यात्रा” के क्रम में गया जिले में परिचर्चा का आयोजन कल दिनांक 11 फरवरी, 2021 को जिला परिषद, गया के सभागार में पूर्वाहन 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा।
इस परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य बसुधैव कुटुंबकम के स्वर्णिम उद्देश्य को ध्यान में रखकर जलवायु परिवर्तन, अहिंसा की ताकत, श्रमकेंद्रित समाज, लोक शासन की संकल्पना, गरीबी उन्मूलन, किसान के जमीन और आजीविका की सुरक्षा, अति औद्योगिकीकरण पर मर्यादा समतामूलक समाज और पर्यावरण स्वास्थ्य पूरक मानवता का निर्माण कराना है।
आयोजित परिचर्चा में भाग लेने हेतु जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी, रजिस्ट्रार मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, रजिस्ट्रार साउथ बिहार सेंट्रल विश्वविद्यालय गया, विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, अध्यक्ष रोटरी क्लब, लायंस क्लब, चेंबर ऑफ कॉमर्स इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।
– Anj News Media