{तपोवन महोत्सव की तैयारी पूरी} [जिले का प्रभारी मंत्री करेंगे उद्घाटन] (सुप्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल की होगी गायन प्रस्तुति, होगा रंगारंग कार्यक्रम, महोत्सव में मचेगा धूम) [महोत्सव के लिए तपोवन सजधज कर तैयार] | Gaya Breaking News | {(NIC)एनआईसी हैदराबाद का सर्वर बाधित, गया जिले के लाभुक परेशान}- AnjNewsMedia

महोत्सव की तैयारी पूरी

राज्यस्तरीय कलाकार सहित सुप्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल की होगी गायन प्रस्तुति

होगा रंगारंग कार्यक्रम, महोत्सव में मचेगा धूम, कलाकार तैयार

गया जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे महोत्सव का शुभारम्भ

महोत्सव का दिन होगा गुलजार, मस्ती भरा 

{तपोवन महोत्सव की तैयारी पूरी} [जिले का प्रभारी मंत्री करेंगे उद्घाटन] (सुप्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल की होगी गायन प्रस्तुति, होगा रंगारंग कार्यक्रम, महोत्सव में मचेगा धूम) | Gaya Breaking News | {(NIC)एनआईसी हैदराबाद का सर्वर बाधित, गया जिले के लाभुक परेशान}- AnjNewsMedia
मुंबई का मशहूर गायक कलाकार कविता पौडवाल

गया : मकर संक्रांति यानि कल 14 जनवरी 2023 को धूमधाम से मनाया जाएगा तपोवन महोत्सव। यह महोत्सव गया जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है। जो एक दिवसीय होता है। जाहिर हो तीन दिवसीय तपोवन मेला राजकीय मेला है। जो अंतर्राष्टीय पर्यटन स्थल तपोवन में आयोजित होता है। साल का यह पहला महोत्सव होता है। जिसे पूरे गर्मजोशी के साथ मनाया जाता है। कलाकार जलवा बिखेरने के लिए रेडी। तब तपोवन का कण- कण पुलकित हो झूम उठेगा। और दिल बाग- बाग हो जाएगा, वो दिन अब दूर नहीं। कल, झूमेंगे ! नाचेंगे ! गायेगें ! खुशियाँ मनायेगें और किया। नव वर्ष में होता है महोत्सव का पहला आयोजन। जिले हीं नहीं, बिहार का ताज है तपोवन। 

महोत्सव के लिए तपोवन सजधज कर तैयार  

Pls Watch The Related Video :- 


{तपोवन महोत्सव की तैयारी पूरी} [जिले का प्रभारी मंत्री करेंगे उद्घाटन] (सुप्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल की होगी गायन प्रस्तुति, होगा रंगारंग कार्यक्रम, महोत्सव में मचेगा धूम) | Gaya Breaking News | {(NIC)एनआईसी हैदराबाद का सर्वर बाधित, गया जिले के लाभुक परेशान}- AnjNewsMedia
धूमधाम से मनाया जाएगा तपोवन महोत्सव- 2023

अबकी धूम मचाने आ रहीं हैं मुंबई के मशहूर गायक कलाकार कविता पौडवाल। जिनकी धुन पर झूम उठेगा तपोवन महोत्सव। और श्रोतागण झूम कर नाच उठेंगे। लोग कह उठेंगे ! वाह तपोवन। 

{तपोवन महोत्सव की तैयारी पूरी} [जिले का प्रभारी मंत्री करेंगे उद्घाटन] (सुप्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल की होगी गायन प्रस्तुति, होगा रंगारंग कार्यक्रम, महोत्सव में मचेगा धूम) | Gaya Breaking News | {(NIC)एनआईसी हैदराबाद का सर्वर बाधित, गया जिले के लाभुक परेशान}- AnjNewsMedia
NIC हैदराबाद का सर्वर Down 

गया जिले के लाभुक परेशान

ज़ाहिर हो तकनीकी कारणों से (NIC) एनआईसी हैदराबाद का सर्वर बाधित। सर्वर की मॉनिटरिंग की जा रही है। शाम 04:00 बजे तक ठीक होने की संभावना है। विभाग से डीलरों को दी गई सूचना। गया जिले के लाभुक परेशान। 


Pls Watch The Video :-

➖AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!