तपोवन महोत्सव में कलाकारों की होगी शानदार प्रस्तुति

*तपोवन महोत्सव में कलाकारों की होगी शानदार प्रस्तुति*
*शानदार, जानदार रंगारंग अदा से सजेगी महफ़िल*
*पर्यटन मंत्री करेंगे महोत्सव का उद्घाटन*

Contents hide
1 *तपोवन महोत्सव में कलाकारों की होगी शानदार प्रस्तुति**शानदार, जानदार रंगारंग अदा से सजेगी महफ़िल**पर्यटन मंत्री करेंगे महोत्सव का उद्घाटन*
1.1 गया : जिले के ख़ूबसूरत प्रकृति के सुरम्य वादियों में आगामी 14 जनवरी को ‘तपोवन महोत्सव’ में कलाकारों की शानदार, जानदार अदा की प्रस्तुति से सजेगी महफ़िल :-अनन्या मिश्रा, इंडियन आँड्ल, रूपम रम्या, नीतू कुमारी, नवगीत, सत्येन्द्र कुमार, संगीत, विजय कुमार सिंह, लोक गायक, मगध संगीत संस्थान, लोक नृत्य तथा एस कुमार म्यूज़िकल शो। लोग झूमेंगे, गायेंगे। तपोवन महोत्सव का आनंद लेंगे लोग, श्रोताओं। समझो, महोत्सव का मस्त मजा।इस महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौके पर गरिमामयी उपस्थिति होगी शिक्षा- विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों, सांसद सहित विधायक एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी।

गया : जिले के ख़ूबसूरत प्रकृति के सुरम्य वादियों में आगामी 14 जनवरी को ‘तपोवन महोत्सव’ में कलाकारों की शानदार, जानदार अदा की प्रस्तुति से सजेगी महफ़िल :-
अनन्या मिश्रा, इंडियन आँड्ल, रूपम रम्या, नीतू कुमारी, नवगीत, सत्येन्द्र कुमार, संगीत, विजय कुमार सिंह, लोक गायक, मगध संगीत संस्थान, लोक नृत्य तथा एस कुमार म्यूज़िकल शो। लोग झूमेंगे, गायेंगे। तपोवन महोत्सव का आनंद लेंगे लोग, श्रोताओं। समझो, महोत्सव का मस्त मजा।
इस महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौके पर गरिमामयी उपस्थिति होगी शिक्षा- विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों, सांसद सहित विधायक एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!