{तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर पावापुरी में शिक्षक प्रशिक्षण संगोष्ठी} (Nalanda Update)- AnjNewsMedia

 पावापुरी में प्रशिक्षण का आयोजन

{तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर पावापुरी में शिक्षक प्रशिक्षण  संगोष्ठी} (Nalanda Update)- AnjNewsMedia
Advertisement
पावापुरी में शिक्षक प्रशिक्षण संगोष्ठी का हुआ आयोजन

नालंदा : परम पूज्य आचार्य श्री ताई मां के आशीर्वाद से तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर पावापुरी में शिक्षक प्रशिक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

पूज्य साध्वी श्री संप्रज्ञाजी महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया।

{तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर पावापुरी में शिक्षक प्रशिक्षण संगोष्ठी} (Nalanda Update)- AnjNewsMedia

इस शिक्षक प्रशिक्षण संगोष्ठी में नालंदा, नवादा एवं शेखपुरा जिले के 275 शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

{तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर पावापुरी में शिक्षक प्रशिक्षण संगोष्ठी} (Nalanda Update)- AnjNewsMedia
गयाजी की पुण्य भूमि से 26 जनवरी से !
From the holy land of Gayaji from 26th January

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से मुख्य प्रशिक्षक के रूप में मिताली मुखर्जी ने संप्रेषण कौशल विषय वस्तु पर अपनी बातों को सभी उपस्थित शिक्षकों के बीच में रखी।

{तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर पावापुरी में शिक्षक प्रशिक्षण संगोष्ठी} (Nalanda Update)- AnjNewsMedia

पूज्य साध्वी श्री संप्रज्ञा जी महाराज के द्वारा सभी शिक्षकों को नैतिक मूल्यों के साथ- साथ अपने पठन- पाठन में संप्रेषण स्किल्स को प्रभावशाली एवं क्रियात्मक तरीके से वर्ग शिक्षण में कैसे इसकी उपयोगिता प्रभावपूर्ण तरीके से प्रयोग में लाया जा सकता है। इस पर प्रकाश डाला।

{तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर पावापुरी में शिक्षक प्रशिक्षण संगोष्ठी} (Nalanda Update)- AnjNewsMediaविद्यालय प्राचार्य डॉ कौशल किशोर कौशिक के द्वारा शिक्षकों को बहुआयामी विषय वस्तु को अपने शिक्षण पद्धति में उपयोगिता एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उनके रचनात्मक एवं बौद्धिक विकास को बढ़ावा कैसे दिया जाए। इस पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर नालंदा सहोदया कलस्टर के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव आशीष रंजन एवं विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद थे।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!