नरेन्द्र मोदी की दुबारा सरकार,बहुमत शानदार

कर्म की जीत में मोदी की दुबारा जय- विजय, खिल उठा कमल
Advertisement

16वीं के बाद 17वीं लोकसभा के कार्य में जुटे पीएम मोदी, नवनिर्वाचित नरेन्द्र मोदी 30 मई को  प्रधानमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लिए, समझो ! बहुमत का राजतिलक

पीएम नरेन्द्र मोदी की दुबारा सरकार
17वीं लोकसभा का कार्यकाल मंत्रियों के सीट बँटवारे के साथ आरंभ हो गया। कैबिनेट और राज्य मंत्रियों की महा मजबूत पारी पीएम मोदी के संग सफलता के साथ चल पड़ा है। एनडीए की नई सरकार का गठन पूर्ण बहुमत के साथ हुआ है। मोदी सरकार की महा मजबूत गठन अद्भुत है हीं, शानदार ! ज़बर्दस्त भी। अद्भुत ऐतिहासिक जीत की सरकार है। मजबूत जनादेश से एक मजबूत मंत्रिमंडल का गठन हुआ है। महाशक्तिशाली नवगठित केन्द्र की सरकार नव निर्वाचित पीएम मोदी को असीम शक्ति प्रदान किया है। जनता मालिक की दी हुई महाशक्ति से देश का बागडोर नरेन्द्र मोदी के हाथो में सुरक्षित हुआ है। जो देश को विकास, शांति, रक्षा में अहम भूमिका अदा करने की शक्ति जनता मालिक ने उन्हें दी है। पीएम नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश चहुँमुखी विकास के साथ आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी, फिर से 30 मई को प्रधानमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेकर 17वीं लोकसभा के कुशल संचालन में पूरी तन्मयता के साथ जुट गए हैं। अब देश और भी चौगुनी तफ्तार के साथ तरक़्क़ी करेगा। देशवासियों को पक्का भरोसा है कि नवनिर्वाचित पीएम मोदी की सरकार जन आकांक्षाओं पर पूरी तरह खरे उतरेंगे। भारी विशाल बहुमत के साथ मोदी के नेतृत्व में देश विकसित होगा।पीएम मोदी को जनता मालिक ने जो शक्ति सौंपी है, वह विश्वास और असीम विकास की धारा को और तेज गति देने में वरदान सा होगा।उनसे देशवासियों की आशा- आकांक्षाओं में वृद्धि हुई है। क्योंकि मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है। जो ईमानदारी और भरपूर ज़िम्मेवारी का द्योतक है। देश की प्रगति की नई धारा बहुमत की नई सरकार से निकलेगी, जिससे देश खिल कर निखर उठेगा। ऐसी उम्मीद नवनिर्वाचित पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता से है। अपने जीवन में पहली बार 26 मई 2014 को पीएम पद की शपथ ली थी। उसके बाद निरंतर दूसरी बार 30 मई को गरीब का बेटा फिर से दुबारा प्रधानमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेकर देश को सुरक्षित और विकसित करने को ठाना है। दिल्ली के सिंहासन पर पीएम मोदी का आसन सुशोभित है। जिससे देश गौरवान्वित है। देश का मजबूत कमान, मतबूत पीएम मोदी के हाथ में है। बहुमत का बागडोर देश को मजबूति देता हीं, विकास भी। प्रधानसेवक, एक चौकस चौकीदार के रूप में देश का हिफ़ाज़त किया, और करेगा। गरीब का बेटा, देश का लाल बना है। राजनैतिक भविष्य ऐसी की उनकी सफलता को देश चूमा। सफलता की साहसिक क़दम उन्हें राजतिलक तक पहुँचाया। पीएम नरेन्द्र मोदी के राजतिलक में देश हीं नहीं, विदेशी दिग्गज विशिष्ट मेहमान शिरकत कर शपथ ग्रहण समारोह को गौरवान्वित किये। एक बार फिर से गरीब के बेटा पीएम मोदी की बाँछे खिल उठा ! राजतिलक की अद्भुत ताज से, जो देश की विशालता को दर्शाती है। वोट से मिली राजनैतिक बहुमत ने आत्मविश्वास से भर दिया है। जीत जनता मालिक ने दी, परंतु सुख भोगमें नेता सराबोर हो जाते हैं। वह सेवक, जनता मालिक की तरफ़ पाँच साल तक देखने तक नहीं आते हैं। जनता मालिक ने जिसे सेवक बनाया, वही अपने आपको मालिक समझ बैठता, ऐसी राजनीति। कभी लहरों को भी मत देती है, जनता। क्योंकि लोकतंत्र में जनता मालिक है। जो सर्वोपरि है। सरकार, जनता की सहुलियत पर खरे उतरेगी। ऐसी उम्मीद।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!