*देखना है, मतदाता कौन सा करवट लेता है*
*महागठबंधन के उम्मीदवार विभा तथा एलजेपी के प्रत्याशी चंदन*
*महागठबंधन के उम्मीदवार विभा तथा एलजेपी के प्रत्याशी चंदन*
Advertisement
नवादा लोकसभा क्षेत्र से एलजेपी के चंदन और महागठबंधन के विभा में चुनावी घमासान है। चुनावी अखाड़े में दोनों प्रत्याशी ज़ोर आज़माईश में जुटे हैं। चुनावी पारा के साथ हीं प्रचार- प्रसार का भी तापमान चढ़ गया है। इस आमने- सामने की टक्कर में कौन प्रत्याशी कामयाबी पाएगा, वक़्त बताएगा। एलजेपी के प्रत्याशी हैं चंदन कुमार तथा महागठबंधन के उम्मीदवार हैं विभा देवी, दोनों भाग्य आज़माने में पूरी तरह से भीड़े हैं। देखना है, मतदाता कौन सा करवट लेता है।
महागठबंधन के उम्मीदवार विभा तथा एलजेपी के प्रत्याशी चंदन के बीच चुनावी जंग
|