सांसद अरूण नवादा संसदीय क्षेत्र से होंगे यूपीए महागठबंधन के प्रत्याशी |
गया : नवादा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से जहानाबाद के सांसद डा. अरूण कुमार ने महागठबंधन से चुनावी मैदान में उतरेगें। नवादा लोकसभा से 25 मार्च को नामांकन करेंगे सांसद अरूण। सांसद अरूण कुमार को यूपीए महागठबंधन से नवादा संसदीय क्षेत्र से काँग्रेस की ओर से उन्हें राजनैतिक टिकट मिली है। वे नवादा से यूपीए के उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगे। नामांकन की पुरज़ोर तैयारी में जुटे हैं सांसद अरूण कुमार। युवा नेता चितरंजन कुमार उर्फ चिंटूभईया ने जानकारी देते हुए कहा कि नवादा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से काँग्रेस की टिकट से 25 मार्च को नामांकन करेंगे सांसद अरूण कुमार। नामांकन की तैयारी की जा रही है। चुनावी मैदान में ताल-ठोक कर उतरने के लिए एकदम तैयार हैं। पुरज़ोर तैयारी के साथ चुनावी मैदान में होंगे सांसद अरूण। वे चुनावी अखाड़े में भीड़ने के लिए लंगोटा कस लिए हैं।