“धर्मशीला देवी” मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का पूजनोत्सव Advertisement
|
नवादा : स्वास्थ्य सेवा में क्यूरेस्टा ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल ने अपना एक और मजबूत कदम बढ़ाते हुए बिहार के Nawada में “धर्मशीला देवी” मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का शुभ पूजनोत्सव हुआ। वैदिक मंत्रोचारण के साथ आचार्य ब्राह्मणों ने पूजा सम्पन्न कराया।
वैदिक मंत्रोचारण से हुई पूजन |
जाहिर हो बिहार प्रदेश के नवादा ज़िले में 200 बेड वाले धर्मशीला देवी हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टर्स टीम के द्वारा मरीजों को बेहतर सुविधा 24×7 उपलब्ध है।
क्यूरेस्टा हॉस्पिटल ग्रुप के चेयरमैन अविनाश कुमार ने कहा कि पिछड़े जिलों में शुमार नवादा और आस- पास जिलों के लोगों को अब बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए पटना दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।
आगे उन्होंने कहा इसी महीने के आगामी 29 अगस्त से धर्मशीला देवी हॉस्पिटल मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा के लिए रेडी हो जाएगा।
शुभ मुहूर्त में हुई पूजा- अर्चना |
हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टर्स टीम के साथ 24×7 इमेरजेंसी, एक्सीडेंटल सेवा उपलब्ध होगी। यह अस्पताल नवादा और आस- पास के लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगा।
सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके में हॉस्पिटल खुलने पर ग्रामीणों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए हॉस्पिटल की पूरी टीम को बधाई दी।
अंज न्यूज़ मीडिया प्रस्तुति |
पूजनोत्सव कार्यक्रम में चेयरमेन अविनाश कुमार की माता बेला गोविंदपुर निवासी श्रीमती धर्मशीला देवी, पिता पारसनाथ शर्मा, डायरेक्ट सावन शिवेश, अशोक सेन, प्रबंधक समिति के सदस्य बीके पाण्डेय, विनीत कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीयजनों ने हिस्सा लिया।
– AnjNewsMedia Presentation