लोहार जाति को न्याय की जगी उम्मीद
शिवहर की सांसद रमा देवी Advertisement
|
पटना : बिहार राज्य के लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने को लेकर शिवहर की सांसद रमा देवी ने लोकसभा में मामले को हाल ही में उठाया है।
उनका कहना था कि भारतीय संविधान के द्वारा वर्ष 1950 में इस जाति को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में अधिसूचित किया था, लेकिन अंग्रेजी में इसे लोहरा लिखे जाने की वजह से वर्ष 2006 में संविधान संशोधन 48/2006 के माध्यम से लोहरा का हिंदी रूपांतरण लोहार के बदले लोहारा कर देने के बाद लोहार समाज को मिलने वाला अनुसूचित जनजाति का अधिकार छीन गया।
अंज न्यूज़ मीडिया प्रस्तुति |
उनका कहना था कि बिहार में लोहारा या लोहरा नाम की कोई जाति नहीं पाई जाती है। इसी वजह से उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया।
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान |
विदित हो कि लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने भी केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री किरण रिजीजू से मिल कर ज्ञापन सौंप कर बिहार राज्य के लोहार जाति के लिये न्याय की मांग की है, ताकि राज्य के 65 लाख लोहार जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति की सुविधाओं से वंचित नहीं होना पड़े। विदित हो कि लोहार जाति को बिहार राज्य में मिलने वाली अनुसूचित जनजाति की सुविधाएं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद समाप्त कर दिया गया है।
भाजपा के विधि प्रकोष्ठ व विभाग के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार |
भाजपा के विधि प्रकोष्ठ व विभाग के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक टी.एन. ठाकुर, भाजपा भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक राकेश कुमार ठाकुर ने बिहार राज्य के लोहार जाति के लोगों के लिए अनुसूचित जनजाति (एस टी) की सुविधाएं बहाल करने के मुद्दे को उठाने के लिये भाजपा के सांसद रमा देवी व सांसद चिराग पासवान को तहे दिल से बधाई व शुभकामनाएं दी है।
– AnjNewsMedia Presentation