पटना | Today Latest News In Hindi | Taaza Khabar | समीक्षा – AnjNewsMedia

पारिवारिक उपभोग व्यय सर्वेक्षण की समीक्षा
Advertisement

पटना | Today Latest News In Hindi | Taaza Khabar | समीक्षा - AnjNewsMedia
पटना की उप महानिदेशक एन. संगीता
क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर की समीक्षा बैठक
 

पटना : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एन.एस.ओ.), भारत सरकार द्वारा 20 जुलाई से 22 जुलाई 2022 के क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।

इस क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर की समीक्षा बैठक राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, पटना की उप महानिदेशक एन. संगीता की अध्यक्षता में आज पटना में हुई।

पटना | Today Latest News In Hindi | Taaza Khabar | समीक्षा - AnjNewsMedia
बने रहिए ! अंजन्यूजमीडिया के साथ
अनवरत प्रस्तुति

बैठक के दौरान सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा मुख्य रूप से 01 से 31 अगस्त 2022 तक पारिवारिक उपभोग व्यय सर्वेक्षण में सैद्धांतिक व व्यवहारिक समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।

इन सांख्यिकी सूचनाओं की आवश्यकता नीति निर्धारण एवं निर्णय लेने में सरकारी एवं गैर-सरकरी क्षेत्रों में विभिन्न स्तरों पर होती है। परिणामों का उपयोग विभिन्न शोधकर्त्ता तथा नीति निर्धारकों द्वारा किया जाता है।

पटना | Today Latest News In Hindi | Taaza Khabar | समीक्षा - AnjNewsMedia
क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर

क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का संचालन एन0 संगीता, उप महानिदेशक, रा.सां.का. (क्षे.सं.प्र.), पटना की अध्यक्षता में किया गया। उप महानिदेशक महोदया ने अपने संबोधन में उक्त आँकड़ों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये आँकड़े अपभोक्ता मूल्य सूचकांक, निर्माण के अलावा रहन-सहन के स्तर, सामाजिक उपभोग एवं समृद्धि एवं असमानता सहित अन्य सांख्यिकी सूचकांक तैयार करने में प्रयुक्त होते है। सरकार के नीति निर्माण एव योजनाओं को तैयार करने में ये आँकड़े अत्यन्त महत्वपूर्ण इनपुट प्रदान करते है।

स्वागत संबोधन एम. के. गुप्ता, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी द्वारा किया गया। पंकज कुमार, उप निदेशक एवं एस. के. झा. वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी पटना ने भी इस शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के अर्न्तगत उप क्षेत्रीय कार्यालय, गया एवं भागलपुर से आये हुये वा0सं0आ0 एवं कनीय सां0 आ0 के साथ लगभग एक सौ प्रर्तिभागियों ने भाग लिया।


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!