पिंडदानियों को मिलेगा मोबाइल एटीएम सेवा

पितृपक्ष मेले में पिंडदानियों को मिलेगा चलता- फिरता एटीएम सुविधा : डीएम

गया : पितृपक्ष मेला महासंगम 2019 में आने वाले तीर्थयात्री एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड गया के द्वारा मोबाइल एटीएम बैंक नाबार्ड के सौजन्य से चलाया जाएगा। समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस मोबाइल एटीएम वैन को मेला क्षेत्र के लिए रवाना किया गया।
पिंडदानियों को मिलेगा मोबाइल एटीएम सेवा, AnjNewsMedia
गया में पिंडदान के लिए आने वाले पिंडदानियों को मिलेगा मोबाइल एटीएम सुविधा

उल्लेखनीय है कि पितृपक्ष मेला का आयोजन 17 दिनों तक किया जाता है तथा 17 दिनी पिंडदान करने वाले श्रद्धालुओं को तिथिवार निर्धारित वेदियों के समीप जाकर श्राद्ध, पिंडदान एवं तर्पण करना पड़ता है। ये वेदियां अनेक स्थलों पर अवस्थित हैं। साथ ही इनकी दूरी 6 से 20 किलोमीटर तक है। उदाहरण के लिए विष्णुपद से प्रेतशिला की दूरी 10 किलोमीटर, रामशिला की दूरी 4 किलोमीटर तथा धर्मारण्य, मतंगवापि, सरस्वती एवं बोधि तरुण की दूरी 20 किलोमीटर है। तथा अनेक वेदियां स्थल के समीप एटीएम नहीं है। इसलिए इस मोबाइल एटीएम वैन के चलने से पिंडदान करने वाले श्रद्धालुओं को बहुत सुविधा होगी।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!