पितृपक्षमहासंगम | {मोक्षभूमि गयाजी की धरती पर पितरों की मुक्ति की कामना}-(गयाजी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला प्रारंभ)- Latest News in Hindi- ANJnewsMEDIA

मोक्षभूमि पर पिंडदान : पितरों की मुक्ति की कामना

पिंडदान आरंभ : गयाजी में पिंडदान किये पिंडदानी, उमड़ी भीड़ 

गया पितृपक्ष मेला2022 | News in Hindi | {मोक्षभूमि गयाजी की धरती पर पितरों की मुक्ति की कामना} - ANJnewsMEDIA
फल्गु तट : देवघाट में पिंडदान- तर्पण करते पिंडदानी 

गया : आज अहले सुबह भगवान भास्कर की प्रथम किरण के साथ बिहार की धार्मिक स्थान गया जी में पितरों की मुक्ति के लिए लगने वाला विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला प्रारंभ हो गया। 

मोक्षभूमि गयाजी की धरती पर आज से पितरों की मुक्ति की कामना लेकर आने वाले देश विदेश से तीर्थयात्रियों द्वारा गया के विभिन्न प्रमुख विधियों पर पिंडदान का कार्य आरंभ हो गया है। गया के प्रमुख वेदियो में प्रेतशिला , रामशिला,  देवघाट , अक्षय वट , विष्णुपद सहित 54 वेदियों पर श्रद्धालुओं द्वारा पिंडदान तर्पण किया जा रहा है।

गया पितृपक्ष मेला2022 | News in Hindi | {मोक्षभूमि गयाजी की धरती पर पितरों की मुक्ति की कामना} - ANJnewsMEDIA
देवघाट में पिंडदान करते पिंडदानी 

इस बार पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को गयाजी की भूमि बदला बदला सा लगेगा , क्योंकि माता सीता के अभिशाप से श्रापित अंतः सलिला फल्गु नदी अब सतत सलिला में परिणत हो चुका है। इतना ही नहीं तपती चिलचिलाती धूप में फल्गु की रेत पर नंगे पांव आस्था के कारण चलने वाले तीर्थ यात्रियों को भी भरपूर राहत मिलेगी , क्योंकि अब विष्णुपद स्थित देवघाट से सीताकुंड तक जाने के लिए रबर डैम का निर्माण भी हो चुका है। जिससे ना सिर्फ सालों भर फल्गु नदी में जल प्रवाहित होगा बल्कि देवघाट से सीताकुंड तक जाने के लिए सुगम रास्ता भी मिलेगा।

गया पितृपक्ष मेला2022 | News in Hindi | {मोक्षभूमि गयाजी की धरती पर पितरों की मुक्ति की कामना} - ANJnewsMEDIA
फल्गु तट : देवघाट में पिंडदान स्थल का
निरीक्षण करते डीएम त्यागराजन 

वैश्विक महामारी कोरोना के वजह से पिछले 2 वर्षों से सनातन धर्मावलंबियों के आस्था का केंद्र गयाजी में आने का अवसर नहीं मिला था। इसलिए इस बार अत्याधिक लोगों के आने की भी संभावना है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार 10 लाख के आसपास देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्री गया जी की भूमि पर अपने पूर्वजों की मुक्ति की कामना को लेकर पहुंचेंगे। राज्य सरकार से लेकर ज़िला प्रशासन ने भी पूरी मुस्तैदी से तीर्थ यात्रियों के सुविधा हेतु पलक पावडे बिछा रखी है। गया के गांधी मैदान में हजारों की संख्या में तीर्थ यात्रियों के सुविधा का ख्याल रखते हुए टेंट सिटी का भी निर्माण कराया गया है। जिसमें तीर्थयात्री पिंडदान करने के बाद सुकून से सो सकेंगे और उन्हें लॉकर की भी व्यवस्था मिलेगी ताकि दिन भर पिंड दान कार्य करने के बाद रात्रि विश्राम और सामानों की सुरक्षा के लिए इत्मीनान हो सके। टेंट सिटी आवासन स्थल बिल्कुल निशुल्क है।

गया पितृपक्ष मेला2022 | News in Hindi | {मोक्षभूमि गयाजी की धरती पर पितरों की मुक्ति की कामना} - ANJnewsMEDIA
फल्गु तट : देवघाट का
निरीक्षण करते डीएम त्यागराजन 

इस बार यात्रियों की सुविधा के लिए 4000 से अधिक अतिरिक्त महिला और पुलिस बल की तैनाती की गई है। संपूर्ण मेला क्षेत्र में कोई असुविधा ना हो इसके लिए 50 वाच टावर बनाए गए हैं। ड्रोन कैमरे से भी मेला क्षेत्र पर ज़िला प्रशासन की नजर रहेगी। सैकड़ों की संख्या में इसके अतिरिक्त वीडियो कैमरे भी लगाए गए हैं। 254 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस तरह देखा जाए तो आज से प्रारंभ हो रहे पितृपक्ष मेला के लिए परिंदा पर भी ना मार सके ऐसी सुरक्षा और सुविधा तीर्थ यात्रियों को कराई गई है।

गया पितृपक्ष मेला2022 | News in Hindi | {मोक्षभूमि गयाजी की धरती पर पितरों की मुक्ति की कामना} - ANJnewsMEDIA
फल्गु तट : पिंडदान स्थल का
निरीक्षण करते डीएम त्याग 

इसके साथ ही जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम अहले सुबह से ही देवघाट, जगाधर घाट, सीता कुंड, विष्णुपद मंदिर परिसर, मंदिर से देव घाट की संकरी गलियों का लगातार घूम घूम जायजा लेते रहे और भीड़ नियंत्रण हेतु लगातार प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ओ को आवश्यक जानकारी देते रहें। उन्होंने रुक रुक कर सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से यात्रियों के आवागमन के स्थिति की जानकारी लिया उन्होंने कहा कि यदि  एकाएक यात्रियों का भीड़ बढ़ने पर विभिन्न इमरजेंसी एग्जिट प्वाइंट जो चिन्हित किए गए हैं उनसे भी यात्रियों को बाहर निकलवाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि भीड़ पर पूरी तरह नियंत्रण रखें।

गया पितृपक्ष मेला2022 | News in Hindi | {मोक्षभूमि गयाजी की धरती पर पितरों की मुक्ति की कामना} - ANJnewsMEDIA

उन्होंने एसडीआरएफ की टीम के साथ गयाजी डैम में नाव के सहारे फल्गु नदी पर बने सभी घाटों तथा सीता कुंड का घूम घूम भीड़ नियंत्रण का का जायजा लिया।

उन्होंने नगर निगम के सफाई प्रभारी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार को निर्देश दिया कि तीर्थ यात्रियों द्वारा नदी में किये जा रहे तर्पण सामग्री को तेजी से जाल के सहारे साफ करवाते रहे इसके साथ ही मंदिर परिसर, देवघाट पर तथा अन्य स्थानों पर और अधिक प्रभावी रूप से साफ सफाई करवाएं।

गया पितृपक्ष मेला2022 | News in Hindi | {मोक्षभूमि गयाजी की धरती पर पितरों की मुक्ति की कामना} - ANJnewsMEDIA
पिंडदानी को दिया सहारा

उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा तथा एसडीआरएफ की टीम को लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिए। एसडीआरएफ के पदाधिकारी ने कहा कि गयाजी डैम/ फल्गु नदी में आज भीड़ को देखते हुए 4 नाव को चलंत रखा गया है तथा लगतार निगरानी रखी जा रही है।

Pls Watch The Related Video – Click Link Here :- 

Pinddaan Start || PitruPaksha ShradhPaksha Start | Gayaji Shradh | Pitar Pak | Tarpan | ANJnewsMEDIA | Pls Watch


  • ◆ जिला पदाधिकारी ने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ई रिक्शा के माध्यम से विष्णुपद क्षेत्र पहुंचे
  • ◆ जिला पदाधिकारी ने तमाम पदाधिकारियों तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों से अपील किया है कि विष्णुपद क्षेत्र को नो पॉल्यूशन जोन एवं नो हॉर्न जोन बनाने में प्रशासन का सहयोग करें
गया पितृपक्ष मेला2022 | News in Hindi | {मोक्षभूमि गयाजी की धरती पर पितरों की मुक्ति की कामना} - ANJnewsMEDIA
ई- रिक्शा से पिंडदान स्थल का
निरीक्षण करते डीएम त्यागराजन 
नो हॉर्न ! नो विकिल ज़ोन सहित नो पॉल्यूशन जोन बना
विष्णुपद क्षेत्र 

गया : देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों से पितृपक्ष मेला अवधि में विष्णुपद मंदिर के परिधि में काफी भीड़ बनी रहती है। तीर्थ यात्रियों को भारी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।

इस वर्ष तीर्थ यात्रियों की सुविधा तथा आम जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विष्णुपद मंदिर के परिधि को नो हॉर्न, नो विकिल ज़ोन तथा नो पॉल्यूशन जोन बनाया गया है।

विष्णुपद मेला क्षेत्र में आने वाले वाहनों को चांद चौरा मोड पर ही रोका जाएगा साथ ही बंगाली आश्रम से विष्णुपद मेला क्षेत्र में आने के लिए बंगाली आश्रम के पास ही वाहन को रोका जाएगा। तमाम पदाधिकारियों तथा आम श्रद्धालुओं को पैदल अथवा जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए पर्याप्त निशुल्क ई -रिक्शा के माध्यम से ही चांद चौरा से विष्णुपद तथा बंगाली आश्रम से विष्णुपद आ जा सकेंगे।

गया पितृपक्ष मेला2022 | News in Hindi | {मोक्षभूमि गयाजी की धरती पर पितरों की मुक्ति की कामना} - ANJnewsMEDIA

यह व्यवस्था तीर्थ यात्रियों के हित में किया गया है ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना ना पड़े। विष्णुपद मंदिर के समीप वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंध रखा गया है।

जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा आज स्वयं चांद चौरा से विष्णुपद मेला क्षेत्र से    ई-रिक्शा के माध्यम से पहुंचे तथा वापस फिर ई-रिक्शा के माध्यम से ही विष्णुपद से चांद चौरा प्रस्थान किए।

जिला पदाधिकारी ने उदाहरण प्रस्तुत करते यह बताया कि आप सभी अति विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति/ वरीय पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी/ व्यक्ति आप सभी तीर्थ यात्रियों के हित में तथा तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसे लेकर के विष्णुपद क्षेत्र में ई रिक्शा के माध्यम से अथवा पैदल आवागमन करे, ताकि विष्णुपद क्षेत्र का परिधि पूरी तरह  नो हॉर्न, नो विकिल ज़ोन तथा नो पॉल्यूशन जोन बना रहे।


– ANJnewsMEDIA

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!