लेखक- फिल्मी पत्रकारबाबू अंज ने दी पीएम तथा बिहार सीएम को हार्दिक शुभकामनाएँ
कर्मवीर प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी विशालत्म जनाधार वाले पीएम, एनडीए सरकार |
देश भर में लोकतंत्र का महापर्व, लोकसभा चुनाव- 2019 हर्षोल्लास के माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। वैसे में बिहार प्रदेश में मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण तथा कड़ी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच समाप्त हुआ। पीएम नरेन्द्र मोदी जी सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को भी मतगणना में भारी अद्भुत बहुमत हासिल करने के लिए एनडीए गठबंधन की पूरी टीम को ऐतिहासिक जीत की विशालत्म बहुमत के लिए भर खचिया बधाई तथा अनंत शुभकामनाएँ। हिंसा मुक्त चुनाव से लेकर मतगणना तक देश की बड़ी उपलब्धि है। वैसे में पूर्ण बहुमत से केन्द्र में फिर से मोदी जी की सरकार पूर्ण बहुमत की मज़बूती से सरकार बनना, और भी अद्भुत होगा हीं, ज़बर्दस्त, शानदार भी। जिससे विकासशील मोदी सरकार का गठन होगा। निर्भीकता तथा जीवटता वाली मोदी सरकार को पुन: हार्दिक बधाई। पीएम मोदी, देशवासियों के उम्मीद पर खरे उतरे ! और आगे भी खरे उतरेंगे।
कर्मयोगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार सरकार बिहार में बड़ा ऐतिहासिक बहुमत किये हासिल |
जो राष्ट्र के निर्माण में वरदान साबित होगा। वैसे कर्मवीर प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी को नमन। उन्होंने अद्भुत चुनावी जीत हासिल की। सच, प्रधान सेवक के नेतृत्व में इंडिया श्रेष्ठ, अब तो श्रेष्ठत्म बनेगा, विश्वशिल्पी सृष्टिकर्ता जगतपिता जगतगुरू बाबा विश्वकर्मा से ऐसी कामना…
चुनाव जीत की हार्दिक बधाई
Hearty congratulations of election victory
प्रतिलिपि : नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
शुभेच्छू,
अशोक कुमार अंज
(फिल्मी पत्रकारबाबू)
लेखक- पत्रकार
वजीरगंज, गया, बिहार