भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं सहित कार्यक्रताओं ने ट्विटर में चौकीदार शब्द जोड़ रखा था, जो अब हटा
Advertisement
Advertisement
जीतने के बाद पीएम मोदी अपना उद्गार व्यक्त करते हुए बोले यह देश की जीत
पीएम नरेन्द्र मोदी की बनी सरकारमोदी ट्विटर से हटा चौकीदार |
पीएम बनते हीं पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर से चौकीदार हटा दिया गया है। ट्विटर चौकीदार से छा गया था। भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं सहित एनडीए के नेताओं के अलावे कार्यक्रताओं ने ट्विटर में चौकीदार शब्द जोड़ रखा था। यह काम ठीक लोकसभा चुनाव से पूर्व हुआ था। जिसमें लिखा था ‘मैं भी चौकीदार’। जो पूरे चुनाव में भारी सुर्खियों में छाया रहा और काफी लोकप्रिय भी हुआ। लोगों के ज़ुबान पर रहा- चौकीदार स्लोगन। परंतु जब असल में मोदी, दुबारा पीएम मोदी बन गए तो ट्विटर से चौकीदार शब्द हटा दिया गया है। चुनाव से पहले का फ़ंडा था- चौकीदार। परंतु अब जब पीएम नरेन्द्र मोदी की सरकार पूर्ण बहुमत से बन गई तो चौकीदार हट गया। मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों के ट्विटर से चौकीदार हटा हुआ दिख रहा है। ऐतिहासिक जीत के बाद अब पीएम मोदी सहित उनका पूरा मंत्रिमंडल असल में देश का चौकीदार बन गए हैं, यही दर्शाता है। यही वजह है कि वह बहुचर्चित स्लोगन ट्विटर हैंडलिंग से सदा के लिए रीमुव कर दिया गया है। शायद, वह चुनाव जीतने की चुनावी जुमला भर हीं था- चौकीदार। अब दूसरी बार असल चौकीदार बन गए पीएम नरेन्द्र मोदी, देश की जनता ने उन पर भरोसा किया और पूरी बहुमत से जनाधार देकर मोदी सरकार को मजबूति प्रदान किया। अब नई मोदी सरकार चल पड़ी है। वर्ष 2014 के बाद लगातार मोदी सरकार वर्ष 2019 में बनी। जो शानदार राजनैतिक जीत से बनी। जो ऐतिहासिक है हीं, अद्भुत जीत की गवाह भी। इसी वजह से अब चौकीदार से सरकार बन गए पीएम नरेन्द्र मोदी। ट्विटर पर जीतने भी चौकीदार शब्द को जोड़ रखे थे, उन सबों में पीएम मोदी की महाशक्ति समाहित तथा संचारित हो चुका है। लोकतंत्र में बहुमत का खेला है। जिसे चौकीदार मोदी ने हासिल कर दिखाया। अब प्रधानमंत्री के रूप में दिल्ली की सिंहासन पर दूसरी पारी के साथ आसन पर शोभायमान हैं। सत्ता की नई आभा से आभांवित गौरवान्वित है देश। इसीलिए जीतने के बाद पीएम मोदी अपना उद्गार व्यक्त करते हुए बोले यह देश की जीत है। जनआकांक्षाओं की विजयी ।