प्रखंडों में डीएम ने करवाई सरकारी योजनाओं की जाँच

 गया : गत दिनो यानि 10 फरवरी को जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में 12 प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मानपुर, टनकुप्पा, नगर, वजीरगंज, शेरघाटी, डोभी, मोहनपुर, आमस, बांकेबाजार, कोच, गुरारू तथा अतरी प्रखंड के दो-दो पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण प्रणाली की दुकान, सामुदायिक शौचालय की जांच की गई। साथ ही जिले के सभी अंचलों में एक-दूसरे के अंचल के अंचलाधिकारी द्वारा सभी अंचल के हल्का एक एवं दो की जांच की गई।

Advertisement

आज जिला पदाधिकारी द्वारा सभाकक्ष में जांच कार्यों की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत नल-जल योजना की भौतिक जांच स्वयं जाकर अवश्य करें। अगर किसी वार्ड/पंचायत में नल-जल में कुछ खराबी है तो उसे 24 घंटे के अंदर ही ठीक करा दें। नल-जल योजना जहां पूर्ण हो गया है, वहां के लोगों को पेयजल अवश्य मिले, इसे सुनिश्चित करें। अगर कहीं गड़बड़ी मिले तो वार्ड सदस्य/मुखिया से समन्वय स्थापित कर उसे ठीक कराये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी 10 दिनों के अंदर अपने क्षेत्र के नल-जल योजना को पूर्ण करना सुनिश्चित कराएं। जिन योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया उसे अपलोड अवश्य करें।

 जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगर कोई कर्मी कहीं क्षेत्र में जाते हैं तो मूवमेंट रजिस्टर में दर्ज करें। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मी अपने मुख्यालय में रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक शुक्रवार को जनता के दरबार में लोगों की समस्या/शिकायतों को अवश्य सुनेंगे।

 जांच के क्रम में जिन जन वितरण प्रणाली की दुकानें बंद पाए गए हैं, उसकी जांच जिला आपूर्ति पदाधिकारी करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना/ इंदिरा आवास योजना में राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों  पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। 

जांच के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सामुदायिक शौचालय में रख रखाव की समस्या आ रही है। जिला पदाधिकारी ने उप-विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि सामुदायिक शौचालय का रखरखाव हेतु आवश्यक पहल करें।

 समीक्षा बैठक में उप-विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित प्रखंडों के जांच करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!