प्रेमचंद जयंती समारोह


प्रेमचंद जयंती समारोह का आयोजन


गया : जनवादी लेखक संघ के ज़िला शाखा गया की ओर से प्रेमचंद जयंती समारोह का आयोजन जिले के वजीरगंज में आयोजित किया गया।
प्रेमचंद जयंती समारोह, anjnewsmedia, Premchand Jayanti Festival
धूमधाम से मना प्रेमचंद जयंती ! समारोह में शामिल अतिथिगण 


इस मौके पर प्रख्यात लेखक- कथाकार मुंशी प्रेमचंद के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर लेखकों ने गहन व्याख्या करते हुए प्रकाश डाले। लेखकों ने कहा कि कथाकार मुंशी प्रेमचंद की कहानियों से साहित्य को रचनात्मक बल मिला है। जो जीवन में सार्थकता के साथ साहित्य सृजन का भाव भरता है। जिससे लेखकों की लेखनी को दम मिलता है। उनकी लेखनी साहित्य जगत को ऊर्जांवित करती है। कथाकार मुंशी प्रेमचंद की कहानी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
प्रेमचंद जयंती समारोह, anjnewsmedia, Premchand Jayanti Festival
प्रेमचंद जयंती समारोह में उपस्थित अतिथि
मुंशी प्रेमचंद के 140 वीं जयंती समारोह मनाया गया। समारोह में लेखकों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, साहित्य प्रेमियों ने भाग लिया। 
मौके पर जनवादी लेखक संघ के ज़िला उपाध्यक्ष शंभूशरण शर्मा, सचिव कृष्णचन्द्र चौधरी, लेखक सत्येन्द्र कुमार तथा लेखक- टीवी पत्रकार अशोक कुमार अंज  इत्यादि शिरकत किये।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!