16वीं के बाद 17वीं लोकसभा के लिए पीएम मोदी लेंगे शपथ
पीएम मोदी की बाँछे खिल उठा ! आत्मविश्वास से लबालब भर गया, अब देश खिलेगा, निखरेगा ! पीएम मोदी, फिर से 30 मई को प्रधानमंत्री के पद और गोपनीयता की लेंगे शपथ
Advertisement
Advertisement
16वीं के बाद 17वीं लोकसभा
के लिए पीएम मोदी लेंगे शपथ |
जाहिर हो 16वीं लोकसभा कैबिनेट की सिफारिशी मंजूरी के उपरांत भंग हो चुका है। अब एनडीए की नई सरकार का गठन पूर्ण बहुमत के साथ कल होने जा रही है। मोदी सरकार की गठन के लिए शपथ की अद्भुत ऐतिहासिक तैयारी की गई है। एक मजबूत मंत्रीमंडल के साथ पुन: नव निर्वाचित पीएम मोदी शपथ लेंगे। उनके साथ उनके मंत्रीमंडल के कई कबीना मंत्री भी लेंगें शपथ। जो देश के विकास में अहम भूमिका अदा करेंगे। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में देश चहुँमुखी उत्तरोत्तर विकास करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी, फिर से 30 मई को प्रधानमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे, 17वीं लोकसभा के कुशल संचालन के लिए। देशवासियों को उम्मीद हीं नहीं। पक्का भरोसा है कि नवनिर्वाचित पीएम मोदी के भारी हीं नहीं, विशाल बहुमत के नेतृत्व में देश दिनदूनी- रात चौगुनी तरक़्क़ी करेगा। पूरी ज़िम्मेवारी के साथ पीएम मोदी को जनता मालिक ने जो शक्ति सौंपी है, उसका शतप्रतिशत उपयोग देशहित में करेंगे और सवा सौ देशवासियों के उम्मीद पर खरे उतरेंगे। देशवासियों के आशा- आकांक्षाओं पर पूरी तन्मयता के साथ ईमानदारी और भरपूर ज़िम्मेवारी का निर्वहन करते हुए राष्ट्र की प्रगति को और प्रगति प्रदान कर प्रशस्त करेंगे।
भारी बहुमत से जीत के बाद आत्मविश्वास से गदगद पीएम मोदी |
ताकी देशवासियों को गरीबी, बेरोज़गारी, महँगाई, उद्योग धंधों की कमी, बिजली बिल में चक्रवृद्धि ब्याज की समाप्ति, सस्ता बिजली कनेक्शन, बैंकों के भारी ब्याज दर से मुक्ति, चट्टानी मजबूत सुरक्षा, न्याय, शांति प्रदान करना पीएम की ज़िम्मेवारी होगी। देशवासियों की ऐसी उम्मीद नवनिर्वाचित मोदी सरकार से रहेगी। समस्याओं से मुक्ति के लिए बड़ी उम्मीद से देशवासियों ने पीएम मोदी को स्पष्ट बहुत का जनाधार दिया है, जो ऐतिहासिक है ही, शानदार, अद्भुत भी। देशवासियों की शान को बनाए रखना, उनकी ज़िम्मेवारी होगी। महा मजबूत केन्द्र सरकार के गठन के लिए स्पष्ट बहुमत की महाशक्ति देशवासियों ने पीएम मोदी को दिया है। 30 मई को गरीब का बेटा फिर से दुबारा प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेकर दिल्ली के सिंहासन पर सुशोभित होंगे। उसके हाथ में देश का मजबूत कमान होगा। पीएम मोदी देश की महा शक्ति के रूप वाले बहुमत के साथ बागडोर संभालेंगे।
समझो, देश का प्रधानसेवक, बफादार चौकीदार गरीब का बेटा, राजनैतिक मुहिम में कामयाब हुआ। सफलता क़दम चूमते हीं, पीएम मोदी की बाँछे खिल उठा ! आत्मविश्वास से लबालब भर गया, अब देश खिलेगा, निखरेगा। ऐतिहासिक जीत ऐसी की दिग्गज राजनैतिक नेताओं को मोदी लहर मात दे दी। जिससे लोकसभा चुनाव 2019 के बड़े- बड़े सुरमाभोपाली नेताओं की पराजय हो गई, और भौंचक रह गए।