फिल्म कबाड द कॉइन शीघ्र हीं होगा रीलिज

कबाड द कॉइन आगामी 13 फरवरी को वूट के ओटीटी मंच पर होगा रीलिज

शहजाद अहमद, वरदराज स्वामी द्वारा लिखित- निर्देशित फिल्म

कबाड़ द कॉइन की कहानी बंधन नाम के एक लड़के के माध्यम से चलती है

फिल्म कबाड द कॉइन शीघ्र हीं होगा रीलिज, AnjNewsMedia, Film Kabaad The Coin
फिल्म कबाड द कॉइन

वो मुम्बई के एक झोपड़पट्टी इलाके में रहता है और कबाड़ का काम करता है एक दिन बंधन को पुराने सिक्कों से भरा एक बैग मिल जाता है बंधन उसको बेकार समझकर कबाड़ में रख देता है मगर जब उसको ये पता चलता है कि वो ब्लैक सिक्के सम्राट अकबर के ज़माने के पाँच सौ साल पुराने राम सिया सोने के सिक्के हैं वो बहुत कीमती हैं तो वो आत्म विश्वास से भर जाता है


इसी दरमियान उसको बंधन को एक हाई सोसाइटी की लड़की रोमा से प्यार हो जाता है और बंधन गिफ्ट में उसको एक सोने का सिक्का दे देता है और उसको प्रपोज़ कर देता है रोमा उस सिक्के को ज्वेलरी शॉप में बेचती है तो उसको काफी अच्छा पैसा मिलता है रोमा ये बात अपने बॉयफ्रेंड सैम को बताती है सैम उसको बोलता है। उस लड़के के पास और सिक्का है और वो रोमा को बंधन से सिक्के झटकने को कहता है| रोमा बंधन से सिक्के लेने को लिए बंधन से प्यार का नाटक करती है मगर उसको सममुच बंधन से प्यार हो जाता है जब ये बात सैम को पता चलती है तो वो उन दोनों की हत्या करने की कोशिश करता है मगर अपनी और बंधन की ज़िन्दगी बचाने के कोशिश में रोमा के हाथों सैम की हत्या हो जाती है। 

जो  एक लकीर थ्रिलर प्रेम कहानी के साथ एक अंडरडॉग कहानी है। पेश होने जा रहा है कबाड का पहला रूप द कॉइन। प्रोडक्शन हाउस एमबीएन एंटरटेनमेंट प्रा.लि. द्वारा निर्मित है। जिसमें बब्बन नेगी, मीना नेगी की सफलता है। इसके सह निर्माता दीपक प्रजापत हैं। यह फिल्म शहजाद अहमद, वरदराज स्वामी द्वारा लिखित है।

जिसे निर्देशित किया है वरदराज स्वामी। जिसमें विशेष भागीदारी है अभिनीत, विवान शाह, ज़ोया अफ़रोज़, अतुल श्रीवास्तव, अभिषेक बजाज, यशश्री मसूरकर, भगवान तिवारी, इमरान तथा शहज़ाद अहमद का। विश्वव्यापी वितरण भागीदारी एससीजे मनोरंजन। रीलिज पार्टनर है वूट (वायकॉम 18) तथा म्यूजिक है ज़ी म्यूजिक कंपनी का। इस सिनेमा को 13 फरवरी 2021 को वूट के ओटीटी मंच पर रीलिज किया जाएगा। 

AnjNewsMedia

0 thoughts on “फिल्म कबाड द कॉइन शीघ्र हीं होगा रीलिज”

  1. ,,,कबाड़ द कॉइन,एक बहुत ही प्यारी सी फ़िल्म है,,, ये बेहद खूबसूरत अच्छा कहानी है,,, अंज मीडिया को बहुत धन्यवाद अच्छी फिल्मों की समय समय पर जानकारी देने के लिए हम आपके आभारी हैं,,,

    Reply

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!