बजौड़ा गांव में कोरोना
Advertisement
कंटेनमेंट जोन
अगर पॉजिटिव व्यक्ति मिलने की सूचना प्राप्त हो तो उसे फ़ौरन एंबुलेंस से अस्पताल पहुचाएं : आयुक्त
गया : आयुक्त, मगध प्रमंडल, असंगवा चुबा आओ द्वारा ज़िले के डोभी प्रखंड अंतर्गत बजौड़ा गांव में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी एवं वहां के लोगों को कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए।
डोभी के बजौड़ा कंटेनमेंट जोन का आयुक्त ने किया निरीक्षण |
आयुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी डोभी को निर्देश दिया गया कि कंटेनमेंट जोन के अंदर रहने वाले सभी घरों का मैपिंग कर सभी व्यक्तियों पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे की सूची तैयार कर लें तथा सभी व्यक्तियों की जांच कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कंटेनमेंट जोन के अंदर कई जगहों पर फ्लेक्स लगाकर जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या तथा टोल फ्री नंबर को प्रदर्शित कराने तथा एसओपी के अनुसार क्या करें क्या नहीं करें (डु एवं डज नॉट) संबंधी फ्लेक्स का संस्थापन कराने का निर्देश दिया।
आयुक्त ने वहां के लोगों से कहा कि आप अपने घरों में ही रहे। अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले। विशेषकर वृद्ध व्यक्ति, बच्चे एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति अपने घर में ही रहे।
आवश्यक सामग्रियों यथा अनाज, दूध, दवा, फल सब्जी इत्यादि प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि हमेशा मास्क का उपयोग करें, समाजिक दूरी बनाए रखें तथा विटामिन सी की गोली सभी व्यक्ति प्रयोग करें।
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी तथा एमओआईसी को निर्देश दिया कि सभी पॉजिटिव व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि वे एसओपी के अनुसार कंटेनमेंट जोन के नियमों का सख्ती से अनुपालन करावे साथ ही लोगों को बचाव संबंधी सभी सावधानी का अनुपालन सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि अगर कोई पॉजिटिव व्यक्ति मिलने की सूचना प्राप्त हो तो उन्हें तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाने का कार्य करें ताकि अन्य व्यक्तियों को संक्रमण का खतरा ना हो।
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि कोरोना संबंधी मामले में हमेशा सचेत, सावधान रहते हुए बचाव संबंधी कार्य करें तथा लोगों को भी बचाव हेतु प्रेरित करे। निरीक्षण के दौरान पुलिस महा निरीक्षक, मगध प्रक्षेत्र राकेश राठी, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, प्रखंड विकास पदाधिकारी शेरघाटी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
-@AnjNewsMedia-