बज्र गृह एवं मतगणना हॉल का डीएम ने की निरीक्षण

*गया में लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए मतगणना हॉल एवं बज्र गृह स्थल के चयन हेतु गया कॉलेज का संयुक्त निरीक्षण*
Advertisement

गया : जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए मतगणना हॉल एवं बज्र गृह स्थल के चयन हेतु गया कॉलेज का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि जितने भी मतगणना हॉल एवं बज्र गृह बनाए जाएंगे सभी में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होगा। इस कार्य हेतु अलग से एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा तथा सभी रूम में सीसीटीवी कैमरा एवं बैरिकेडिंग लगाया जाएगा ।ज्ञातव्य हो कि 38-गया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र (अ0जा0) के अंतर्गत 226-शेरघाटी, 228-बाराचट्टी, 229-बोधगया, 230-गया शहर, 232-बेलागंज एवं 234-वजीरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं। 227- इमामगंज,225-गुरुवा, 231- टिकारी 37-औरंगाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत तथा 233-अतरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 36-जहानाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि दूसरे लोकसभा क्षेत्रों वाले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का अस्थाई बज्र गृह बनाया जाएगा एवं गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का स्थाई मतगणना हॉल एवं बज्र गृह बनाया जाएगा। इस कार्य हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ाइक को तथा भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर को विशेष निर्देश दिए गए है। स्थल निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मो0 नौसाद आलम एवं सभी कोसांग के वरीय पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!