बड़ी खबर{Gaya में नवनिर्मित Rubber Dam एवं Steel Bridge का उद्घाटन 8 सितंबर को करेंगे CM नीतीश}[प्रशासनिक तैयारी पूरी](नालंदा के बाद अब प्रगति की ओर बढ़ा गया जिला)-Anjnewsmedia

बिहार सरकार की साकारात्मक पहल

पितृपक्ष मेला आगाज होने से एक दिन पहले 8 सितंबर को करेंगे लोकार्पण

विष्णुपद मंदिर के नज़दीक फल्गू नदी में अब सालो भर रहेगा भरपूर जल
Advertisement

नीतीश सरकार ने डैम निर्माण कर किया भरपूर पानी की व्यवस्था

Inauguration of newly constructed rubber dam and steel bridge on September 8

शुक्रिया हुजूर : बड़े दिनों बाद नालंदा के बाद थोड़ा प्रगति की ओर बढ़ा गया


बड़ी खबर{गया में नवनिर्मित रबर डैम एवं स्टील ब्रिज का उद्घाटन 8 सितंबर को करेंगे CM नीतीश}[प्रशासनिक तैयारी पूरी](नालंदा के बाद अब प्रगति की ओर बढ़ा गया जिला)-Anjnewsmedia
गया ज़िले के नवनिर्मित रबर डैम एवं
स्टील ब्रिज उद्घाटन के लिए तैयार
8 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे 
उद्घाटन
प्रशासनिक तैयारी पूरी

गया : विष्णुपद मंदिर के नज़दीक फल्गू नदी में अब सालोभर रहेगा जल। डैम निर्माण कर किया भरपूर पानी की व्यवस्था। बिहार सरकार की साकारात्मक पहल। सरकार की पहल से निर्मित रबर डैम एवं स्टील ब्रिज का उद्घाटन 8 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। प्रशासनिक तैयारी पूरी।

बड़ी खबर{गया में नवनिर्मित रबर डैम एवं स्टील ब्रिज का उद्घाटन 8 सितंबर को करेंगे CM नीतीश}[प्रशासनिक तैयारी पूरी](नालंदा के बाद अब प्रगति की ओर बढ़ा गया जिला)-Anjnewsmedia
बड़े दिनों बाद महत्वाकांक्षी योजना उतरा धरातल पर

विदित हो इस महत्वाकांक्षी योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर- कमलो से 22 सितंबर 2020 को किया गया था। योजना को अक्टूबर, 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन, बाद में मुख्यमंत्री ने इसे पितृपक्ष मेला 2022 से पहले पूर्ण कराने का निर्देश दिया था। जाहिर हो यह योजना (334) तीन सौ चौतीस करोड़ की है। जो गया के लिए बड़ा सौगात है।

बड़ी खबर{गया में नवनिर्मित रबर डैम एवं स्टील ब्रिज का उद्घाटन 8 सितंबर को करेंगे CM नीतीश}[प्रशासनिक तैयारी पूरी](नालंदा के बाद अब प्रगति की ओर बढ़ा गया जिला)-Anjnewsmedia
बिहार सरकार की ऐतिहासिक पहल सराहनीय

ज्ञात हो जल संसाधन विभाग ने अपने अधिकारीगण एवं अभियंताओं के सुनियोजित प्रयासों के कारण दिये गये लक्ष्य को हासिल कर लिया है और नवनिर्मित रबर डैम अब लोकार्पण के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री इस वर्ष पितृपक्ष मेला शुरू होने से एक दिन पहले 8 सितंबर को इसका लोकार्पण करेंगे।

बड़ी खबर{गया में नवनिर्मित रबर डैम एवं स्टील ब्रिज का उद्घाटन 8 सितंबर को करेंगे CM नीतीश}[प्रशासनिक तैयारी पूरी](नालंदा के बाद अब प्रगति की ओर बढ़ा गया जिला)-Anjnewsmedia
विष्णुपद की
महिमा अपरम्पार

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक मृत्यु के उपरांत मोक्ष की प्राप्ति जिन तीन कृत्यों से होती है, वे हैं- श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण। पुराणों में पिंडदान एवं तर्पण के लिए गया को सबसे पवित्र स्थान बताया गया है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक गयाजी तीर्थ में स्वयं भगवान श्रीराम अपने परिवार के साथ पिता के निमित्त पिंडदान के लिए आये थे। 

बिहार में पहली बार परंपरागत कंक्रीट डैम के स्थान पर आधुनिक तकनीक पर आधारित रबर डैम का निर्माण कराया गया है। जिसका पर्यावरण पर भी कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

योजना की पूरी रूपरेखा आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों द्वारा स्थल निरीक्षण के उपरांत दिये गये परामर्श को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई थी। 

बड़ी खबर{गया में नवनिर्मित रबर डैम एवं स्टील ब्रिज का उद्घाटन 8 सितंबर को करेंगे CM नीतीश}[प्रशासनिक तैयारी पूरी](नालंदा के बाद अब प्रगति की ओर बढ़ा गया जिला)-Anjnewsmedia
नवनिर्मित स्टील ब्रिज

योजना के तहत मंदिर के 300 मीटर निम्न प्रवाह में फल्गू नदी के बाएं तट पर 411 मीटर लंबा, 95.5 मीटर चौड़ा और 03 मीटर ऊँचा रबर डैम का निर्माण कराया गया है। 

जाहिर हो फल्गू नदी के सतही एवं उप सतही जल प्रवाह को रोक कर जल का संचयन किया गया है और पानी के समय- समय पर प्रतिस्थापन के लिए बोरवेल की स्थापना की गई है। 

बड़ी खबर{गया में नवनिर्मित रबर डैम एवं स्टील ब्रिज का उद्घाटन 8 सितंबर को करेंगे CM नीतीश}[प्रशासनिक तैयारी पूरी](नालंदा के बाद अब प्रगति की ओर बढ़ा गया जिला)-Anjnewsmedia

सतही जल के प्रवाह को रोकने के लिए 1031 मीटर लंबाई में शीट पाइल और 300 मीटर में डायफ्राम वॉल का प्रावधान किया गया है। इस डैम के निर्माण से विष्णुपद मंदिर के निकट फल्गू नदी में सालो भर जल उपलब्ध रहेगा।

जल संसाधन विभाग द्वारा फल्गू नदी के दूसरे किनारे (दाएं तट) पर स्थित सीताकुंड की तरफ श्रद्धालुओं के पैदल जाने के लिए 411 मीटर लंबे स्टील ब्रिज और फल्गू नदी के बाएं तट की तरफ एक, जबकि दाएं तट की तरफ दो घाटों का भी निर्माण कराया गया है।

बड़ी खबर{गया में नवनिर्मित रबर डैम एवं स्टील ब्रिज का उद्घाटन 8 सितंबर को करेंगे CM नीतीश}[प्रशासनिक तैयारी पूरी](नालंदा के बाद अब प्रगति की ओर बढ़ा गया जिला)-Anjnewsmedia
खूबसूरत ! आकर्षक ! रबर डैम एवं स्टील ब्रिज

 

स्टील ब्रिज के निर्माण से सीताकुंड मंदिर तक पहुंचना भी सुगम हो गया है। पवित्र सीताकुंड के बारे में मान्यता है कि माता सीता ने अपने स्वर्गीय ससुर दशरथ के लिए यहीं पिंडदान किया था। विष्णुपद मंदिर आने वाले श्रद्धालु पवित्र सीताकुंड के दर्शन के लिए भी जाते हैं।

बड़ी खबर{गया में नवनिर्मित रबर डैम एवं स्टील ब्रिज का उद्घाटन 8 सितंबर को करेंगे CM नीतीश}[प्रशासनिक तैयारी पूरी](नालंदा के बाद अब प्रगति की ओर बढ़ा गया जिला)-Anjnewsmedia
नवनिर्मित ऐतिहासिक रबर डैम !
बिहार का पहला 
रबर डैम !
एवं इंडिया का सबसे बड़ा रबर डैम 

इस स्थल पर जल स्वच्छ रहे और शहर के नालों का गंदा पानी फल्गु नदी में नहीं जाए, इसके लिए जल संसाधन विभाग ने मनसरवा नाले का निर्माण भी सिर्फ 55 दिनों में पूरा करा लिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन के अनुरूप जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित रबर डैम, स्टील ब्रिज और घाट सहित विभिन्न विकास कार्य श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी आकर्षण के केंद्र बनेंगे।

बड़ी खबर{गया में नवनिर्मित रबर डैम एवं स्टील ब्रिज का उद्घाटन 8 सितंबर को करेंगे CM नीतीश}[प्रशासनिक तैयारी पूरी](नालंदा के बाद अब प्रगति की ओर बढ़ा गया जिला)-Anjnewsmedia

जाहिर हो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर हीं गया में गंगा जलापूर्ति योजना के तहत निर्मित जल शोधन संयंत्र और गया शहर में जलापूर्ति के लिए बिछाया जा रहा पाइपलाइन। प्रगति की ओर बढ़ता गया जिला। 


– Anjnewsmedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!