बुध पूर्णिमा के बुद्ध जयंती की तैयारी पर बैठक करते डीएम अभिषेक सिंह
|
गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बुद्ध जयंती के अवसर बुद्ध पूर्णिमा आयोजन को लेकर बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि 18 मई 2019 को बुद्ध जयंती के अवसर पर बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन बोधगया में किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इस बार के आयोजन में आदर्श आचार संहिता का भी अनुपालन करना होगा। होर्डिंग्स, फ्लेक्स, बैनर पर इन बातों का ध्यान रखना होगा। बीटीएमसी के सचिव ने कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र से 10 से 15 हजार श्रद्धालु आते हैं। जो 17 मई से आना शुरू करेंगे और 19 मई को वापस लौटेंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से आने वाले श्रद्धालु 18 मई के सुबह 7:00 बजे बुद्ध प्रतिमा से अंबेडकर पार्क तक मार्च करते हैं। 18 मई को सेमिनार में भाग लेते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी को देखते हुए कालचक्र मैदान के सारे पंडाल फायरप्रूफ बनाया जाएगा। किचन को दूर रखा जाएगा तथा बोधगया के प्याऊ में वाटर कूलर लगवाया जाए। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत बोधगया द्वारा साफ सफाई, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम द्वारा फागिंग करवाया जाएगा। कालचक्र मैदान में पेयजल की व्यवस्था के लिए अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था की जाएगी। जिलाधिकारी ने 17 मई 2019 से रेलवे स्टेशन गया से बोधगया तक दो एसी बस एवं तीन सामान्य बस लगातार 19 मई तक चलाने का निर्देश दिया। रेलवे स्टेशन गया पर हेल्प डेस्क बनवाने का निर्देश दिया। चिल्ड्रन पार्क में भी इस बार आवासन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। विद्युत आपूर्ति ठीक ढंग से करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया गया। उन्होंने तोरण द्वार एवं लाइटिंग की व्यवस्था बोधगया के संबंधित मोनेस्ट्री को कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि बोधगया की सजावट पिछले साल से अच्छा होना चाहिए। भिक्षुक संघ ने गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, सहायक समाहर्ता श्री योगेश सागर, बीटीएमसी के सचिव श्री एन दोरजे, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार, एडिश्नल एस पी डॉ संजय भारती सहित तमाम संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।