भाजपा ने की वजीरगंज विधानसभा की बैठक
भाजपा की सदस्यता मुहिम जारी
हम जोड़ रहे हैं और लोग जुड़ते जा रहे : ज़िलाध्यक्ष
वजीरगंज विधानसभा की बैठक में शामिल नेतागण |
गया : वजीरगंज विधानसभा की बैठक गया मुफ़स्सिल में कौशल्या कुंज में आयोजित किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के ज़िलाध्यक्ष धनराज शर्मा थे। वे अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभावार बूथ स्तर पर सदस्यता को मजबूत करना प्राथमिकता है ही, लक्ष्य भी। जिले में एक लाख सदस्य बनाने की पुरज़ोर मुहिम पहल जारी है। उन्होंने कहा कि आगामी 18 जुलाई तक गया जिले का लक्ष्य पूरा करना है क्योंकि आगामी 20 जुलाई को प्रदेश में होने वाली बैठक में सदस्यता की पूरी रिपोर्ट शामिल करनी है। जो रिपोर्ट होगी उस रिपोर्ट से प्रदेश को अवगत कराना है। उन्होंने कहा सदस्यता में बढ़ोतरी हम सबो की ज़िम्मेवारी है। जिस पर खरे उतरना है। अपनी लक्ष्य को हासिल कर के ही दम लेंगे। सभी लक्ष्य की पूर्ति के लिए जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा इस मुहिम के तहत बड़ी संख्या में लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण किये हैं, और लोगों में सदस्य्ता की ललक है। हम जोड़ रहे हैं और लोग जुड़ते जा रहे हैं।
वजीरगंज विधानसभा की बैठक में शामिल भाजपाई कार्यकर्ता |
वजीरगंज विधानसभा के भाजपा की बैठक से नेताओं में सक्रियता बढ़ गई है, पूरे दमखम के साथ सभी सदस्य्ता कार्य में भिड़े हुए हैं, पूरी जिम्मेवारी के साथ मुहिम चल रहा है। बैठक की अध्यक्षता मानपुर नगर अध्यक्ष बालाजी ने की। जिसका संचालन ज़िला महामंत्री राजेश कुमार ने किया। बैठक में ज़िला सदस्यता प्रमुख राजेन्द्र राम सह प्रमुख अनंत कुमार दाँगी, विधानसभा प्रभारी विनोद सिंह, हरेराम सिंह, प्रशांत कुमार, गोपाल यादव, मानपुर ग्रामीण अध्यक्ष मनोज शर्मा, सहकारिता मंच के ज़िला संयोजक रंजन कुमार सिंह, वजीरगंज विधानसभा के चारो मंडल के सदस्यता प्रभारी युगल किशोर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, वीरेन्द्र सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपाई कार्यकर्ताओं ने शिरकत किये।