बेलागंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण

नल जल योजना, शौचालय निर्माण की समीक्षा


गया : जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज बेलागंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्यालय कार्य संस्कृति को और अधिक प्रभावी बनाने तथा जनोपयोगी एवं कल्याणकारी योजनाओं /कार्यक्रमों का तेजी से क्रियान्वयन करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

Advertisement

   जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में लोगों को बिजली की उपलब्धता, एग्रीकल्चर कनेक्शन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति एवं साफ सफाई व्यवस्था, पंचायत सरकार भवन का निर्माण एवं आरटीपीएस काउंटर की स्थिति, बेलागंज में सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम अंतर्गत नल जल योजना, शौचालय निर्माण की समीक्षा, प्रखंड के पंचायत/ ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रखंड के उपभोक्ताओं को जन वितरण प्रणाली की सुविधा, राशन कार्ड की उपलब्धता सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ कैसबुक का संधारण, कर्मचारियों की उपस्थिति एवं नव निर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किए गए।

  जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय में कार्यपालक अभियंता विद्युत ग्रामीण से प्रखंड एवं पंचायतों में बिजली की उपलब्धता की समीक्षा की गई। बताया गया कि प्रखंड एवं पंचायतों में 18 से 20 घंटे बिजली उपलब्ध रहती है। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड के महादलित टोला एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता की समीक्षा विस्तार से की गई। बैठक में सामान्य उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन तथा एग्रीकल्चर बिजली कनेक्शन की सुविधा पर विस्तार से चर्चा की गई। विद्युत कार्यपालक अभियंता ग्रामीण द्वारा बताया गया कि सुविधा ऐप के माध्यम से लोग बिजली कनेक्शन लेने, लोड को बढ़ाने अथवा घटाने संबंधी आवेदन बिजली विभाग को दे सकते हैं। इस कार्य हेतु आवेदन के साथ आधार कार्ड, फोटो तथा एग्रीकल्चर विद्युत कनेक्शन हेतु जमीन का एलपीसी /जमीन का डीड होना आवश्यक है। बताया गया कि भोरे पंचायत में 3.5 एकड़ जमीन ग्रिड बनाने हेतु उपलब्ध है, जिस पर अतिशीघ्र ग्रिड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

     जिला पदाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा विस्तार से की गई। उन्होंने ओपीडी एवं इनडोर मरीजों का जायजा लेते हुए चिकित्सकों की उपस्थिति की जानकारी भी प्राप्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल के परिसर में  डॉक्टरों के रोस्टर से संबंधित सूची को प्रदर्शित करें। बैठक में बताया गया कि जीएमएम का 8 क्वार्टर बन गया है। इस महीने के अंत तक हैंड ओवर किया जाएगा। अस्पताल में तीन चिकित्सकों की पदस्थापित होने की बात बताई गई। जिला पदाधिकारी द्वारा आशा का मानदेय के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया बताया गया कि मानदेय का भुगतान अद्यतन किया जा रहा है। सिविल सर्जन गया द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि इमरजेंसी वार्ड की स्थिति ठीक नहीं है, मरममती की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने अस्पताल में दवा की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त किया, बताया गया कि रेबीज की दवा को छोड़कर अन्य सभी दवा उपलब्ध है। निर्देश दिया गया कि जिले में दवा उपलब्ध है दवा समाप्त होने के पूर्व ही जिले से दवा की मांग अवश्य कर लिया करें।

   जिला पदाधिकारी द्वारा पुरुष नसबंदी की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि पुरुष नसबंदी हेतु रोगी को ₹3000 तथा आशा को ₹600 प्रोत्साहन भत्ता दिया जाता है। जिला पदाधिकारी द्वारा अस्पताल में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया साथ ही सफाई कर्मी का मानदेय को नियम अनुसार देने का निर्देश दिया गया।

   समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। बताया गया कि भवन का हैंड ओवर ले लिया गया है और इस माह में ही शिफ्ट किया जाएगा।

   जिला पदाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण की समीक्षा की गई। बताया गया कि कोरमथु पंचायत सरकार भवन सहित तीन अन्य पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है कोरमथु पंचायत के पंचायत सरकार भवन में आवंटन के अभाव में फर्नीचर उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। समीक्षा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति का जायजा लिया गया। जिला पदाधिकारी ने आवास सहायक को सप्ताह में 3 दिन क्षेत्र में रहने तथा आवास पूर्ण कराने हेतु लाभुकों को प्रेरित करते रहने का निर्देश दिए।

   जन वितरण प्रणाली के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रबंधक एसएफसी को निर्देश दिया गया कि 10 जनवरी तक दिसंबर एवं जनवरी माह का एस आई ओ निर्गत करना सुनिश्चित करें। बताया गया कि बेला में लगभग 5000 राशन कार्ड बनाया गया है। जिला पदाधिकारी ने बेलागंज के एम ओ को निर्देश दिया कि लगातार पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करें तथा उपभोक्ताओं के संपर्क में रहते हुए उन्हें समय पर खाद्यान्न मिले इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रखंड स्वच्छता समन्वयक को निर्देश दिया कि शौचालय निर्माण से संबंधित जियो टैगिंग को एक 31 जनवरी तक पूर्ण करें।

  बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन गया, अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेलागंज, अंचलाधिकारी बेलागंज सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

– AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!