बेलागंज में जदयू प्रखंड कार्यालय का उद्धघाटन

टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने व्यापक पैमाने पर बेलागंज के इलाके का किया सेनेटाइज 

गया: ज़िले के बेलागंज प्रखंड में जदयू प्रखंड कार्यालय का उद्धघाटन गया के 

Advertisement
सांसद विजय कुमार ने फीता काट कर किया। इस मौके पर गरिमामय उपस्थिति रही युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधायक अभय कुशवाहा, पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी डॉ रणवीर नंदन, मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, जिला संगठन प्रभारी गगन भूषण की

    

बेलागंज  में जदयू प्रखंड कार्यालय का उद्धघाटन, AnjNewsMedia, Inauguration of JDU Block Office at Belaganj
जदयू प्रखंड कार्यालय का उद्धघाटन

इस मौके पर उपस्थित जदयू के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को कहा अब वक़्त आ गया है एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए समर्पित होकर कार्य करने का। चुनाव भी नजदीक आता जा रहा है। समय गवाए वगैर पूरी लगन से जुट जाएं और पार्टी को भारी बहुमत से जितने का काम करे

यह चुनावी आहट है, नेताओं का मन- मियाज चुनाव से सराबोर दिखने लगा है। यह वर्ष कोरोना संकट कालिन विषम वक़्त है ही, बिहार प्रदेश के लिए चुनावी काल भी। कोरोना के विषम समय में चुनाव होना है।जिसकी तैयारी में जदयू जुट गया है। 

इस दौरान कोरोना संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने व्यापक पैमाने पर बेलागंज के इलाके का खुद सेनेटाइज किया। टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने कहा सेनटाइजेशन वाहन बेलागंज विधानसभा इलाके के गांव- गांव में घुमघुम कर सेनेटाइज करेगा। कोरोना से आम-अवाम की सुरक्षा प्राथमिकता है। उन्होंने कहा इस पहल से कोरोना हारेगा, बिहार जीतेगा। बिहार से कोरोना को हराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ठाना है। ऐसे में बिहार की जीत होगी और कोरोना की हार

यहां सेनटाइजेशन का वीडियो भी देखें 

यह पहल अब चुनावी हवा की ओर रुख करता दिख रहा है। जो अपने नियत समय पर चुनाव होने की सरगर्मी है। अब नेताओं के बदला हुआ मिजाज कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। क्योंकि अब, सब चुनाव के लिए तैयार नजर आ रहे हैं

इस उद्घाटन को ऐसी नजरिये से देखा जा रहा है। और देखना भी वाजिव है क्योंकि सरकार की ओर की यह पहल है, जो चुनावी संकेत ही है। कोरोना सावधानी के साथ ही साथ अब चुनावी अभियान भी चलेगा। वैसे चुनावी बिगुल फूंकने की इंतजार है, परन्तु उम्मीद चुनावी अखाड़े में झलकने लगी है। नेतागण चुनावी अखाड़े में उतरने को बेताब हैं। लंगोटा कस लिए हैं, चुनावी मैदान में उतरने के लिए

चुनाव आयोग भी कोरोना कालिन चुनाव की तैयार में दिन- रात भीड़ी हुई है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ऐलान चुनाव कर ही दी है।बस, थोड़ा और सब्र करें। नेताओं के फरियाने का वक़्त नजदीक ही है। इस इस बार कोरोना और चुनावी हार- जीत की फैसला हो कर ही रहेगा। किसी पर कोरोना भारी पर सकता है, तो किसी पर चुनाव। बस, मुआयना करते वक़्त गुजरता जायेगा।      

इस उद्घाटन मौके पर जिलाध्यक्ष मो. अलेक्जेंडर खाँ, सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, बूथ सचिव समेत कार्यकर्ता मौजूद थे।

-@AnjNewsMedia-

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!