ब्रेकिंग न्यूज समाचार, ताज़ा ख़बरें: ANJNEWSMEDIA News हिंदी- AnjNewsMedia : Many farmers of Gaya district are deprived of E-KYC verification : गया जिले के बहुतो किसान E-KYC सत्यापन से हैं वंचित

सरकारी लाभ के लिए E-KYC सत्यापन जरूरी 

जिले के अधिकतर किसान नहीं करा सके E-KYC सत्यापन, उन्हें नहीं मिलेगा PM किसान सम्मान योजना का लाभ : डीएओ 
Advertisement

ब्रेकिंग न्यूज समाचार, ताज़ा ख़बरें: ANJNEWSMEDIA News हिंदी- AnjNewsMedia : Many farmers of Gaya district are deprived of E-KYC verification : गया जिले के बहुतो किसान E-KYC सत्यापन से हैं वंचित, DAO, Gaya, District Gaya, AnjNewsMedia
ब्रेकिंग न्यूज़ :
पीएम किसान सम्मान के लिए E-KYC सत्यापन जरुरी
 

गया : जाहिर हो गया जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कुल 324221 लाभार्थी हैं।

इन सभी किसानों को साल में 6000 रुपये उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है। केन्द्र सरकार के द्वारा इन सभी किसानों को 31 मई तक E-KYC  कराने का निर्देश दिया था।

E-KYC नहीं कराने वाले लाभार्थियों की पात्रता समाप्त किया जाना है। ज्ञात हो 31 मई तक बहुत बड़ी संख्या में लाभार्थी E-KYC  कराने में असफल रहे थे।

31 मई को प्रधानमंत्री द्वारा PM किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी की जा रही थी। ज्यादा संख्या में लाभार्थी वंचित नहीं हो जाएँ, इसलिए E-KYC सत्यापन कराने की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

इसके बाद बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने अपना E-KYC करा लिया परन्तु जिले के अभी भी 66086 लाभार्थी E-KYC नहीं करा पाये हैं। गया जिला कृषि पदाधिकारी ने दी उक्त जानकारी।

ब्रेकिंग न्यूज समाचार, ताज़ा ख़बरें: ANJNEWSMEDIA News हिंदी- AnjNewsMedia : Many farmers of Gaya district are deprived of E-KYC verification : गया जिले के बहुतो किसान E-KYC सत्यापन से हैं वंचित, DAO, Gaya, District Gaya, AnjNewsMedia
अंज न्यूज़ मीडिया की स्पेशल प्रस्तुति

सरकार का मानना है कि जो व्यक्ति PM किसान की पात्रता नहीं रखते हैं। वे ही अयोग्य पाये जाने के डर से अपना E-KYC नहीं करा रहे हैं।

वैसे व्यक्तियों के लिए आगामी 31 जुलाई 2022 अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है। इस तिथि तक E-KYC नहीं करा पाने वाले व्यक्तियों को अयोग्य मानते हुए उनकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी। 

उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त की राशि मिलनी बन्द हो जाएगी तथा पूर्व में उनके द्वारा प्राप्त की गयी सभी किस्तों की राशि भी उनसे वसूली जाएगी।

    • 31 जुलाई तक ही करा सकते है E-KYC
    • E-KYC कराने में असफल रहने वाले किसानों को नहीं मिलेगा PM किसान योजना का लाभ
    • किसी भी CSC केन्द्र में जाकर करा सकते हैं अपना E-KYC सत्यापन 

अतः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जो भी लाभार्थी अभी तक अपना E-KYC नहीं करा पाये हैं। वे 31 जुलाई 2022 के पहले हर हाल में अपने किसी भी नजदीकी CSC केन्द्र में जाकर अपना E-KYC का सत्यापन अवश्य करा लें।


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!