भाजपा किया बजट का स्वागत

बिहार सूबे की बजट से होगा रोजगार सृजन

एनडीए सरकार बिहार को बनाएगा आत्मनिर्भर
Advertisement

गया : भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार की एनडीए सरकार ने आत्मनिर्भर बिहार बनाने का प्रयास की है। इस बजट से रोजगार का सृजन होगा। बिहार कृषि प्रधान राज्य है, कृषि के क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर खेत को पानी देने का भी किया गया है प्रबंध। बिहार के लिए यह ऐतिहासिक महत्व की बजट है।

भाजपा किया बजट का स्वागत, AnjNewsMedia, BJP welcomed the budget
गरीबो ने की ख़ुशी की इजहार

बजट का स्वागत करते हुए भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू ने कहा कि कोरोनावायरस से पूरा विश्व और पूरा देश प्रभावित रहा है। इसके बावजूद बिहार सरकार का बजट बहुत ही सराहनीय है। यह बजट गरीबों, किसानों, मजदूरों, दबे- कुचले, लोगों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। जिससे सभी वर्गो का होगा विकास। इस मौके पर गरीबों के बीच मिठाइयां भी बांटी, और ख़ुशी की इजहार किया। 

गया के भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र राम, नरेश चौधरी, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, डॉ अनुज कुमार, नरेन्द्र सिंह दांगी, गोपाल यादव प्रशांत कुमार, राजेश कुमार सिंह युगेश कुमार इत्यादि ने बिहार बजट का स्वागत किया।

AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!