राजभवन मार्च के लिए गया से हजारों किसान एवं महागठबंधन के नेता, कार्यकर्ता पटना रवाना – मिठू
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू , किसान समन्वय समिति के संयोजक सुमिरख यादव ने कहा कि राजभवन मार्च में शामिल होने के लिए गया पटना ट्रेन, छोटी – बड़ी गाड़ियों से हजारों की संख्या में किसान, मजदूर, नेता, कार्यकर्ता रवाना हुए।
नेताओ ने कहा को नीतीश सरकार जो हमेशा कहती है कि बिहार के किसान मजदूर की कोई समस्या नहीं है, वो आंदोलन नहीं कर रहे , उनके इस कोरा झूठ का करारा जवाब देने सूबे के किसान मजदूर किसान विरोधी कानून को वापस कराने हेतु लाखो की संख्या में पटना पहुंच गए है, जो शांतिपूर्ण राजभवन मार्च करके महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देंगे।
➖AnjNewsMedia