*महागठबंधन के रालोसपा प्रत्याशी उपेंद्र, काराकाट से तथा भाजपा प्रत्याशी सह सांसद छेदी, सासाराम से की नामांकन*
Advertisement
एनडीए तथा महागठबंधन के प्रत्याशी |
काराकाट लोकसभा क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री, रालोसपा प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन की ओर से नामांकन दाखिल किया तथा सासाराम लोकसभा से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी सह सांसद छेदी पासवान ने नामांकन दाखिल की। विदित हो डेहरी विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी फिरोज हुसैन, निर्दलीय तनवीर अंसारी के अलावे डा. शैलेश कुमार सागर ने अपना- अपना नामांकन पत्र दाखिल किये। ज्ञात हो प्रत्या़ी फिरोज हुसैन, पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के सुपुत्र हैं। जाहिर हो कि इलियास हुसैन की विधानसभा की सदस्यता रद्द होने के वजह से वहां उप चुनाव की नौबत आई। लोकसभा तथा विधानसभा में चुनावी सरगर्मी है। चुनावी दंगल का पारा चढ़ने लगा है।