मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का शुभारंभ

गया : गांधी मैदान परिसर में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का शुभारंभ कृषि मंत्री डॉ0 प्रेम कुमार द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत गया जिलें में 1660 लाभुकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त है। प्रथम चरण में 390 लाभार्थियों का चयन किया गया है। जिसे गांधी मैदान में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन मेला लगाया गया। जिसमें स्थानीय सांसद हरि मांझी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस मेले में 63 लाभार्थियों के बीच वाहनों का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रत्येक पंचायत से 21 वर्ष से अधिक उम्र के अनुसूचित जाति के 3 एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 2 बेरोजगार हल्के वाहन चालक अनुज्ञप्तिधारी लाभार्थियों का चयन करना है जिन्हें स्वरोजगार हेतु सवारी वाहन क्रय करने के लिए एक लाख रुपये अथवा वाहन के मूल्य का 50% जो भी अधिकतम होगा अनुदान के रूप में दिया जाएगा। वाहन मेला का आयोजन जिला प्रशासन के तत्वाधान में जिला परिवहन पदाधिकारी जगन्नाथ कुमार के नेतृत्व में किया गया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!