वाटर टैंकर से गाँव- गाँव पहुँचाया जायेगा पेयजल
Advertisement
Advertisement
पेयजल संकट का निकला हल। वाटर टैंकर से पहुँचा पानी
|
गया : जिले के मोहड़ा प्रखंड में पेयजल की समस्या गहरा गया है। जाहिर हो पहाड़ की तराई में बसे लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पेयजल संकट के निदान के पदाधिकारियों ने गेहलौर में बैठक किये। जिसमें मोहड़ा प्रखंड के बीडीओ राजमिति पासवान सहित जनप्रतिनिधियों ने शिरकत किये। जिसमें पीएचईडी पदाधिकारी भी हिस्सा लिये। उक्त सभी ने जल संकट के निदान के लिए गहन विमर्श किये और नये चापाकल लगाने तथा टैंकर से पेयजल पहुँचाने का निर्णय लिये। मोहड़ा प्रखंड के पेयजल प्रभावित इलाके के गाँव में वाटर टैंकर से पेयजल पहुँचाने की त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
ताकी पेयजल संकट झेल रहे लोगों को पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था मुहैया कराया जाएगा। प्रभावित गाँव के लोगों तक वाटर टैंकर के सहारे पानी पहुँचाया जाएगा। यह व्यवस्था शीघ्र हीं लागू होगा। पहाड़ के तराई में बसे ग्रामीणों की समस्या त्वरित निदान ज़िला पदाधिकारी अभिषेक सिंह तथा मोहड़ा प्रखंड के बीडीओ राजमीती पासवान की पहल से साकार होता दिख रहा है। पीड़ित ग्रामीणों तक पेयजल पहुँचाने की पूरी तैयारी की गई है। जल पहुँचाने के कार्य में कई वाटर टैंकर को लगाया गया है। डीएम अभिषेक सिंह की पहल पर यह त्वरित समाधान निकाला गया है। ताकी किसी को भी पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़े। कई चिन्हित गाँवों में नए चापाकल लगाने की व्यवस्था की जा रही है। इस कार्य में पीएचईडी सहित अन्य पदाधिकारियों को लगाया गया है। पदाधिकारी कैंप कर जल संकट का निदान करेंगे। वाटर टैंकर से गाँव- गाँव पहुँचाया जाएगा वाटर टैंकर।
पेयजल क़िल्लत पर हुई बैठक में शामिल पदाधिकारियों
|
इस संबंध में मोहड़ा प्रखंड के बीडीओ राजमिति पासवान ने अंज न्यूज मीडिया से मुख़ातिब होते हुए बताये कि मोहड़ा प्रखंड में पेयजल क़िल्लत पर वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। यह बैठक ज़िलाधिकारी अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। ताकी यथाशीघ्र पेयजल संकट का निदान निकाला जा सके। क्षेत्र में गहराये हुए जल संकट का हल निकाला गया।
बैठक में शिरकत किये जनप्रतिनिधियों
|
यथाशीघ्र वाटर टैंकर के जरीय पेयजल पीड़ित गाँवों में पानी पहुँचाया जायेगा। ताकी किसी को भी जल संकट से जूझना ना पड़े। इसके लिए ज़िला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य किया है। जहाँ चापाकल की ज़रूरत होगी, वहाँ चापाकल लगाया जाएगा और जहाँ तत्काल पानी की ज़रूरत है, वहाँ वाटर टैंकर से पेयजल पहुँचाया जाएगा। ऐसी फूलप्रूफ व्यवस्था की गई है। जाहिर हो ज़मीन का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण मोहड़ा प्रखंड में पेयजल संकट गहराया। ज्ञात हो फिलवक्त भीषण गर्मी के चपेट में है गया ज़िला। यहाँ का पारा 43 डिग्री से ऊपर चला गया है। जिसके कारण कितने चापाकल फ़ेल हो गया है। इसी वजह से पानी नहीं दे रहा है सूखे हुए चापाकल। जिसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कई वाटर टैंकर से पेयजल प्रभावित इलाके में पहुँचाया जाएगा। जिसकी पूरी व्यवस्था में जुटे हैं मोहड़ा बीडीओ तथा पीएचईडी के पदाधिकारी। इस जल संकट पर गेहलौर में हुए बैठक में जनप्रतिनिधियों सहित टोला सेवकों की भी उपस्थिति रही।