मोहड़ा में चला मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर मुहिम : बीडीओ राजमीती

*बीडीओ मोहड़ा द्वारा अतरी विधान सभा क्षेत्र में वोटर्स हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जो जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है। 19 मई को सातवें चरण का होने वाले मतदान के लिए मतदाता जागरूकता युद्धस्तर पर जारी*
Advertisement
मोहड़ा में चला मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर मुहिम : बीडीओ राजमीती

गया : जिले के मोहड़ा प्रखंड में बीडीओ राजमीती पासवान ने मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर मुहिम चला रखे हैं। जिसके जरीय प्रखंड के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। ताकी कोई मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से छूट ना पायें। लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को मज़बूत कर सकें, इसी उद्देश्य को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है। जो अब तेजी से आगे बढ़ चला है। लोग इस हस्ताक्षर मुहिम मे शिरकत कर अपना हस्ताक्षर बना रहे हैं। जिससे मतदान का प्रतिशत भी बढ़ने की उम्मीद है। मतदान से  कोई छूटे नहीं, यही लक्ष्य है इस अभियान का। विदित हो अतरी विधान सभा क्षेत्र, जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वहाँ आगामी 19 मई 2019 को अंतिम, सातवें चरण का मतदान होना है। जिसकी तैयारी युद्धस्तर पर है। इस अति संवेदनशील चुनावी क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ज़िला प्रशासन की पूरी टीम पूरी मुश्तैदी और सक्रियता के साथ जुटी है, ताकी कोई कोर-कसर ना रहे। जहानाबाद लोकसभा में पड़ने वाले गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र में निडर, निर्भीक, भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराना ज़िला प्रशासन की सजग टीम की प्राथमिकता है। लोकसभा राजनैतिक क्षेत्र के हिस्सेदारी में जहानाबाद लोकसभा में अतरी विधानसभा शामिल है। नक्सल प्रभावित अतरी विधानसभा क्षेत्र गया जिले का हिस्सा है। चुनाव के मद्देनजर वहाँ कड़ी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। जहानाबादी चुनावी दंगल में दिग्गज प्रत्याशियों की भीड़ंत है। वहाँ चुनावी चाक- चौबंद सुरक्षा इंतजाम की जा रही है। वैसे तो जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं। प्रत्याशियों ने अपने- अपने भाग्य आज़माईश में भीड़े हुए हैं परंतु मुख्य चुनावी दंगल महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रसाद यादव, एनडीए के जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद तथा रासपा, सेकुलर के प्रत्याशी सह सांसद अरूण कुमार के बीच है। उक्त तीनों उम्मीदवार के बीच काँटे का टक्कर है। वहाँ का चुनावी तापमान परवान पर है। भीषण गर्मी की तपिश में चुनावी सरगर्मी दिखा रहा है। प्रत्याशियों में जनसंपर्क की पारा चढ़ा हुआ है। वे अपने- अपने पक्ष में वोट माँगने के लिए कड़ाके की तपती धूप का परवाह किये वगैर क्षेत्र में मतदाताओं के पास पहुँच रहे हैं। इस लोकसभा हॉट सीट पर रोचक चुनावी दंगल है। वहीं मोहड़ा के बीडीओ राजमीती पासवान भी ज़िला प्रशासन की ओर से चुनावी मतदाता जागरूकता के तहत मतदाता हस्ताक्षर मुहिम चले हुए हैं। बीडीओ राजमीती पासवान ने बताया कि मतदान से कोई छूटे नहीं, सभी मतदाता मतदान में हिस्सा लें, यही मुहिम का मुख्य उद्देश्य है। अतरी विधानसभा के मोहड़ा में भययुक्त, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान कराना दायित्व है। अपनी ज़िम्मेवारी निभाने में जुटा हूँ। वैसे यह पावन वीरभूमि कर्मवीर पर्वत पुरूष दशरथ माँझी तथा कर्मयोगी हथौड़ा पुरूष शिवू मिस्त्री का है। जहाँ मुश्किल कार्य भी सफलता की इतिहास रचने में तब्दील हो जाता है। इस भूमि की ऐसी महत्ता है। यही वजह है कि मतदाता जागरूकता में ग्रामीणजनों का अपार सहयोग मिल रहा है। जिससे मतदाता जागरूकता प्रशासनिक मुहिम सफलता की ओर पूरी सक्रियता के साथ निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। इसी चुनावी कड़ी में आगामी 19 मई को लोकतंत्र का महा उत्सव- मतदान होना है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!