रंग- नाटक ‘अपनी कथा कहो…’ की प्रस्तुति पटना में कल

*रंग- नाटक ‘अपनी कथा कहो…’ की प्रस्तुति पटना में कल*
Advertisement

कला जागरण, सांस्कृतिक रंग-संस्था, पटना द्वारा आकाशवाणी पटना के सहायक निदेशक डा. किशोर सिन्हा कृत ‘अपनी कथा कहो…’ रंग- नाटक का लोकार्पण समारोह कल। इस समारोह का लोकार्पण बीएनमंडल वि.वि. मधेपुरा के पूर्व कुलपति डा. अमरनाथ सिन्हा द्वारा किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता बिहार हिन्दी प्रगति समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण करेंगे। समारोह का मुख्य अतिथि बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा. अनिल सुलभ होंगे। कार्यक्रम में आधार वक्त्वय पीएनबी के सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक प्रेमचन्द शर्मा रखेंगे। उक्त समारोह का विशिष्ट अतिथि होंगे महाराष्ट्र, पुणे के वरिष्ठ कवि- मीडिया विशेषज्ञ डा. सुनील केशव देवधर, डा. शंकर प्रसाद, डा. भगवती प्रसाद द्विवेदी होंगे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश पांडेय ‘प्रकाश’ द्वारा किया जाएगा। यह समारोह बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन भवन, कदमकुआं, पटना में आयोजित होगा। रंग- नाटक ‘अपनी कथा कहो…’ की प्रस्तुति देखने पहुँचें।- AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!