*
निर्वाचन को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक*
गया : प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता राजकुमार सिन्हा की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचन को लेकर बैठक की गई। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मथुरा बरईक ने बताया कि 17 फरवरी 2019 को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ के द्वारा संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान जोड़े गए नए नामों के साथ अंतिम रूप से 31 जनवरी 2019 को प्रकाशित मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे मतदाता सूची में अपने नाम के साथ साथ महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम भी देख लें। अगर किसी प्रकार की त्रुटि हो या किसी का नाम छूट गया हो तो इसे जुड़वाने हेतु प्रस्ताव संबंधित निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के माध्यम से दे दें। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से मतदान केंद्रवार बी एल ए की सूची उपलब्ध करा देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर निर्वाचन शाखा द्वारा ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट मशीन का भी प्रदर्शन किया गया तथा राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने अपने हाथ से मत डालकर विविपैट पर इसका अवलोकन किया। अपर समाहर्त्ता सह प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से बीएलए की सूची उपलब्ध कराने तथा 17 फरवरी को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के नाम का सत्यापन कर लेने का अनुरोध किया। इस अवसर पर उप निदेशक जनसंपर्क, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।