सांसद अरूण, नवादा से राष्ट्रीय समता पार्टी सेकुलर का उम्मीदवार |
*सांसद अरूण ने ट्रक छाप से चुनावी अखाड़े में भीड़ेंगे*
युवा नेता चितरंजन उर्फ चिंटूभईया |
गया : नवादा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से जहानाबाद के सांसद डा. अरूण कुमार ने राष्ट्रीय समता पार्टी, सेकुलर से चुनावी मैदान में उतरेगें। नवादा लोकसभा से 25 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे सांसद अरूण। सांसद अरूण कुमार नवादा संसदीय क्षेत्र से ट्रक छाप से चुनाव लड़ेंगे। यह सुनहरा अवसर है कि पहली बार अपनी पार्टी की अपनी राजनैतिक टिकट से अखाड़े में उतरेंगे सांसद अरूण कुमार। वे नवादा से अपनी पार्टी की ओर से उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। इस सुनहरे मौका से उनके समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। वे नामांकन की पुरज़ोर तैयारी में जुटे हैं। सांसद अरूण कुमार की नामांकन रैली की पूरी तैयारी की जा रही है। युवा नेता चितरंजन कुमार उर्फ चिंटूभईया ने कहा कि नवादा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय समता पार्टी, सेकुलर की टिकट से 25 मार्च को नामांकन करेंगे सांसद अरूण कुमार। नामांकन की तैयारी की जा रही है। चुनावी मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली है। चुनावी अखाड़े में ताल-ठोक कर उतरने के लिए एकदम तैयार हो चुके हैं, अपनी बनाई हुई पार्टी से चुनाव लड़ने का मजा हीं कुछ और है, जिसमें जोश है, उत्साह है। और चुनावी मुक़ाम हासिल करने की ऊर्जावित ललक है। पुरज़ोर तैयारी के साथ चुनावी मैदान में होंगे सांसद अरूण। वे चुनावी अखाड़े में भीड़ने के लिए लंगोटा कस लिए हैं। राष्ट्रीय समता पार्टी, सेकुलर के बैनर तहत नवादा से चुनावी मैदान में उतरेंगे सांसद अरूण। उनका भीड़ंत एनडीए के महिला उम्मीदवार वीणा देवी से तथा महागठबंधन के महिला प्रत्याशी विभा देवी के साथ होगी। चुनावी अखाड़े में दिग्गजों के बीच चुनावी कुश्ती होगी। राजनैतिक काँटों के टक्कर के बीच चुनावी भीड़ंत होगी। चुनावी पारा चढ़ने लगा है। नवादा में कड़ा व रोचक चुनावी मुक़ाबला होगा।