कांग्रेस कल करेगी रेल का चक्का जाम
गया : नेताओं ने कहा कि देश में महीनों से अन्नदाताओं द्वारा किसान विरोधी कानून को वापस कराने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन का कांग्रेस पार्टी कदम से कदम मिलाकर समर्थन कर रही है। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी लगातार देश के कोने- कोने में किसान आंदोलन के समर्थन में बड़ी, बड़ी सभाएं कर समर्थन कर रहे हैं।
रेल चक्का जाम की की पूरी तैयारी |
नेताओं ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के देश में शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के खिलाफ आंदोलन कर जयाज मांग को पूरा कराया जा सकता है, विनम्रता से किए गए आंदोलन से किसी को भी झुकाया जा सकता है।
नेताओं ने किसान, मजदूर, नौजवान, छात्र, महिलाएं से आग्रह है, की किसानों के सभी शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक तरीके से किए जा रहे आंदोलनो में साथ दे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, अशरफ इमाम, विनोद बनारसी,सुरेन्द्र मांझी, मो सरवर खान, मो नवाब अली, मो अजहरुद्दीन, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, सुजीत गुप्ता, आदि ने कहा कि18 फरवरी को किसान संगठनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत दिन के दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक चार घंटे तक रेल चक्का जाम रहेगा इस आंदोलन का समर्थन करते हुए रेल इंजन को फूलमाला पहनाने, रेलवे ट्रैक पर शांतिपूर्ण खड़ा होकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस।
➖AnjNewsMedia