रैली फ़्लॉप : युवा नेता चितरंजन

*

संकल्प रैली बिल्कुल फ़्लॉप रही, और सरकार ख़ुश*

राष्ट्रीय समता पार्टी (से.) के युवा समता मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चितरंजन कुमार उर्फ चिन्टूभईया ने कहा एनडीए का संकल्प रैली की जितनी तैयारी की गई, उतनी भीड़ नहीं जुट पायी। सरकार की यह रैली फ़्लॉप साबित हुई। जो कथनी और करनी के विश्वासघात का परिणाम है। एनडीए से लोगों का विश्वास उठा है। जो लोक सभा चुनाव में देखने को मिलेगा। डबल इंजन वाली सरकार की रैली फ़्लॉप होने का मतलब है कि जनता की नज़रिया बदली है। जनता ठगी सी महसूस कर रही है। संकल्प रैली बिल्कुल फ़्लॉप रही, और सरकार ख़ुश।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!