लेखक- कवि ओ पी जमुआर का उपन्यास

डा. ओ पी जमुआर लिखे मगही उपन्यास


जून के आख़िरी सप्ताह में उपन्यास
Advertisement
प्रकाशित होने की उम्मीद
डॉ. ओ पी जमुआर लिखे मगही उपन्यास 

आकाशवाणी, पटना में कार्यरत डा. ओ पी जमुआर का मगही उपन्यास ‘पानी मे आग लगते- लगते बचल’ जल्द ही बाजार में आने वाला है। यह उपन्यास फिलवक्त प्रकाशन में है जो दिल्ली के एक प्रकाशन से प्रकाशित होगा, उपन्यासकार डा. ओ पी जमुआर ने बताया कि यह उपन्यास शीघ्र हीं प्रकाशन से प्रकाशित होने वाला है जिसकी पूरी तैयारी जारी है, आगे उन्होंने कहा कि उपन्यास पति- पत्नी के बिगड़ते रिश्ते पर आधारित है। पति- पत्नी के बिगड़ते रिश्ते एक चुनौती है। जो प्रासंगिक है। उसी कड़ी में उन्होंने कहा आगामी जून के अंतिम सप्ताह में उपन्यास प्रकाशित होने की उम्मीद है। जो उनका प्रथम उपन्यास के तौर पर आने वाला है।
जाहिर हो हिन्दी- मगही भाषा के सुप्रसिद्ध हस्ताक्षर, उपन्यासकार हैं लेखककवि डा. ओ पी जमुआर। जो पटना स्थित वंदना कुटीर, दुजरा के निवासी हैं। वे सरकारी नौकरी में रहते हुए भी सदैव रचनात्मक कार्य में जुटे रहते हैं। अपने व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी साहित्य की सेवा में अनवरत तल्लीन दिखते हैं। साहित्य को समृद्ध करने में अहम योगदान रहा है उनका। उनकी रचनाएं विभिन्न स्तरीय राष्ट्रीय पत्र- पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती रहती है। उनकी सबसे चर्चित पुस्तक है ‘तुम मुझे अभिशाप दो’ उन्होने अब तक कई पुस्तक लिख कर साहित्य को समृद्ध किया है। जो अपने- आप में बेमिसाल है हीं, अद्भुत भी। इनकी ख़ासियत है कि निठ्ठले कभी बैठते नहीं। साहित्य की सृजनात्मिकता में सदा रमे रहते हैं। मशहूर लेखक श्री जमुआर द्वारा लिखित मगही उपन्यास रोचक, पठनीय तथा संग्रहणीय होगा, ऐसी उम्मीद। लेखककवि श्री ओ पी जमुआर की लेखनी प्रेरणाप्रद होती है जो नए लेखकों को दशा- दिशा प्रदान करता है। उनकी लेखकीय सोच समाज को सकारात्मक दिशा देने वाली होती है।

अशोक कुमार अंज
लेखककवि-फ़िल्मी पत्रकार बाबू 
अशोक कुमार अंज
फ़िल्मी पत्रकार बाबू,
आकाशवाणी– दूरदर्शन, पटना से अनुमोदित
वजीरगंज, गया, बिहार

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!