*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ चुनाव के विभिन्न मुद्दों पर तैयारी की चर्चा की*
गया : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में लोक सभा आम निर्वाचन 2019 को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में सभी कोषांगों की समीक्षा की गई। उन्होंने कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मतपत्र कोषांग, वज्रगृह कोषांग, मीडिया कोषांग के साथ अन्य सभी कोषांगों में चल रहे कार्यों की गंभीरता से समीक्षा की तथा इसमें और संजीदगी से कार्य करने को कहा। बैठक में नव पदस्थापित नगर आयुक्त कंचन कपूर, सहायक समर्था योगेश कुमार सागर, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता विभागीय जांच ब्लॉगुद्दीन, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कृष्ण मोहन प्रसाद सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके पूर्व समाहरणालय सभाकक्ष में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें मॉडल कोड आफ कंडक्ट का अनुपालन करवाने तथा भल्नरबलिटी की मैपिंग कर लेने के निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन सेक्टर पदाधिकारियों के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर लिया गया है वह अपने क्षेत्र के वल्नरेबलीटी का मैपिंग कर लें तथा जिन्होंने अभी तक फील्ड विजिट नहीं किया है वह पहले फील्ड विजिट कर ले और कल तक वल्नरेबलीटी की मैपिंग कर के अंतिम प्रतिवेदन उपलब्ध करा दें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ चुनाव के विभिन्न मुद्दों पर तैयारी की चर्चा की। इस दौरान सभी निर्वाचित निबंधन पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र के मॉडल कोड आफ कंडक्ट के साथ साथ एफएसटी/ एसएसटी की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया तथा सभी चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया।