*बाईक चोरी के मामले की जाँच में जुटी वजीरगंज पुलिस*
Advertisement
गया : वजीरगंज प्रखंड के पूरा ग्राम निवासी सुनील कुमार सिंह का ग्लैमर बाईक नंबर BR-02AB/8805 की आज चोरी हो गई। बाईक उनके घर के पास से ही अज्ञात अपराधियों ने चुरा लिया। उक्त घटना सुबह करीब दस बजे के आसपास घटी। वे रोज़ की तरह अपने घर के पास बाईक लगाकर घर गए। इसी बीच बाईक की चोरी हो गई। इस मामले की प्राथमिकी वजीरगंज थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।