वजीरगंज के बभंडी में पंचमुखी बजरंगबली स्थापित

*यज्ञ के साथ हुआ हनुमान मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा*
Advertisement
पंचमुखी वीर हनुमान की प्राणप्रतिष्ठा व आरती मंगल करते भक्त

गया : वजीरगंज प्रखंड के बभंडी ग्राम में तीन दिवसीय श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर प्राणप्रतिष्ठा एवं यज्ञ अनुष्ठान आयोजित किया गया। बभंडीग्रामवासियों की अथक प्रयास से पंचमुखी हनुमान मंदिर निर्मित हुआ तथा मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा किया गया। इस तरह बलशाली ताक़त के देवता पंचमुखी बजरंगबली की स्थापना की गई। ग्रामीणों के सहयोग से धूमधाम के साथ यह यज्ञ संपन्न हुआ। भक्तिमय वातावरण के बीच यज्ञ की पूर्णाहुति की गई। इस मौके पर प्रवचन का भी कार्यक्रम हुआ। बड़ी संखा में जुटे श्रद्धालुओं ने प्रवचन का लाभ उठाए। इस यज्ञ- हवन में श्रद्धालुओं ने शिरकत कर आरती पूजन में भी हिस्सा लिये। भक्त राजेश कुमार ने यज्ञ- हवन में बड़- चढ़ कर भाग लिए, जिसमें ग्रामीणों का अहम योगदान रहा। बड़ी संख्या में नर- नारी ने यज्ञ की ऐतिहासिक वेला में शामिल रहे। इस तरह यज्ञ सफल हुआ। इस पावन मौके पर जदयू नेता चंदन सिंह, बजरंगी सिंह सहित श्रद्धालुजन तथा ग्रामीणजन भाग लिये।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!