वजीरगंज पूरा के जसमतपुर टोला विकास कार्यों से उपेक्षित

बरसात का पानी गली में जमा ग्रामीण परेशान
Advertisement

ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों से विकास की लगाई गुहार

वजीरगंज पूरा के जसमतपुर टोला विकास कार्यों से उपेक्षित
पूरा ग्राम के जसमतपुर टोला में जल- जमाव से ग्रामीण त्रस्त
जनप्रतिनिधियों से नाली- गली निर्माण की माँग
गया : वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत स्थित पूरा ग्राम में नाली और गली की समस्या से आमजन परेशान हैं। खास कर बरसात के दिनों गली पानी से भर जाता है। जिससे लोगों के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नाली का निर्माण नहीं होने के वजह से बरसात का पानी गली में जमा हो जाता है, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में काफी दिक्कत होती है। नली और गली निर्माण के लिए ग्रामीणों ने कई बार जन प्रतिनिधियों के पास गुहार लगाई परंतु काम नहीं बना। जिसके वजह से ग्रामीणों को इस परेशानी से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ विकास की माँग जन प्रतिनिधियों से की गई परंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिसके वजह से जसमत टोला की स्थिति नर्क सा बना है। लोगों को नाली के गंदे पानी के बीच गुज़रना पड़ रहा है। जिससे बीमारी भी फैल सकती है, इसमें कोई दो राय नहीं। विदित हो पूरा ग्रामपंचायत के वार्ड नंबर- 1 और 3 की यह समस्या है। जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीण सौरभ सिंह, हरि सिंह, अनिल सिंह, मिथिलेश सिंह, रामपदारथ सिंह, श्रीकांत सिंह सहित सुरेन्द्र सिंह ने क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों तथा ज़िला प्रशासन से माँग की है इस उपेक्षित टोले को यथाशीघ्र नाली तथा गली का निर्माण कर विकसित करने की पहल करें। उक्त ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 वर्षों से विकास की गुहार जन प्रतिनिधियों से लगाई जा रही है परंतु अब तक किसी ने भी इस उपेक्षित टोले के उत्थान पर पहल नहीं किया है। जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। उन्होंने कहा नेता लोग सिर्फ़ वोट की राजनीति करते हैं। वोट के वक़्त वोट माँगने आते और फिर भूल जाते हैं। इसी की वजह से यहाँ का विकास कार्य नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा आख़िर किस पर भरोसा किया जाय। जो विकास का कार्य कर सके। इस संकट से जूझते हुए गंदे पानी से बरसाती बीमारी भी फैलने की संभावना बनती है। ऐसे उपेक्षित टोले पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है। क्योंकि घनी आबादी वाले इस टोले में बहुतों लोग रहते हैं। जिन्हें गंदे पानी से गुज़रना पड़ रहा है। ना जानूँ ! इस समस्या का निजात कब हो पाएगा, भुक्तभोगियों ने शीघ्र निजात की उम्मीद में हैं। इस उपेक्षित टोले को न्याय की ज़रूरत है ताकी उनकी जायज़ माँग विकसित हो धरातल पर उतर सके।

उक्त समस्या का वीडियो भी देखिए

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!