बाईक चोर को ग्रामीणों ने दबोचा
Advertisement
वजीरगंज पुलिस के हिरासत में बाईक चोर |
हाजत में बंद बाईक चोर |
गया : वजीरगंज बाजार में बाईक चोरी करते रंगेहाथ ग्रामीणों ने बाईक चोर को खदेड़ कर पकड़ा। विदित हो उसके एक साथी ने बाईक चुरा कर फ़रार होने में सफल हो गया। यह बाईक चोर अतरी थाना क्षेत्र के सारसू गाँव का रहने वाला बता रहा है। ग्रामीणों ने बाईक चोर को पीटा। उस बाईक चोर को ग्रामीणों ने वजीरगंज पुलिस के हवाले कर दी वाला बता रहा है। पुलिस सुराग़ तलाशने में जुटी है। गहन पूछताछ जारी है। देखिए वीडियो