वजीरगंज में सुशासन सिर्फ कहने भर का


👉मृतक रंजित के परिजन को दिया न्याय का भरोसा
👉अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ होगा आंदोलन : कन्हैया
Advertisement

गया : भाजपा नेता सह समाजसेवी राजीव कुमार कन्हैया ने मृतक रंजित कुमार बिट्टलू के परिवार से सकरदासनवादा स्थित उनके पैतृक गांव पहुंच कर पीड़ितजन से मिले।

वजीरगंज में सुशासन सिर्फ कहने भर का, AnjNewsMedia
वजीरगंज के सकरदासनवादा के रंजित हत्याकांड के पीड़ितजन से मिले कन्हैया 

घटना की विस्तृत जानकारी ली और सरकार  से न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इस विषम वेला पर भाजपा नेता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा वजीरगंज के भाजपा युवानेता सह पेशे से अधिवक्ता रंजीत की हत्या दिन के उजाले में मंझौली गांव के समीप पहाड़ी के पास अपराधियों ने कर दिया था। यह घटना सुशासन के नाम पर धब्बा है। प्रशासन मौन है, जो दुखद है।कन्हैया ने कहा हमलोग चुप बैठने वाले नहीं, न्याय के लिए सरकार से गुहार लगाए हैं और लगाते रहेंगे। उन्होंने कहा घटना के 24 घंटे बीत गए परंतु नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पुलिस विफल साबित हो रही है। पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा होता है। कन्हैया ने मृतक के परिजन को हर संभव मदद का आश्वासन दी। उन्होंने वजीरगंज डीएसपी तथा  थानाध्यक्ष से मिलकर हत्या में संलिप्त अपराधियों की अभिलंब गिरफ्तारी की गुहार लगाई। आगे उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा यदि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन होगा। क्योंकि सुशासन कहीं दिख नहीं रहा है। पुलिस प्रशासन भी लापरवाह दिख रही है। सुशासन सिर्फ कहने भर का है।
➖@AnjNewsMedia➖

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!