गया : दिनांक 17 फरवरी 2021 से प्रारंभ होकर 24 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के अवसर पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं केंद्र अधीक्षक के साथ अपर समाहर्त्ता, गया श्री मनोज कुमार द्वारा ब्रीफिंग की गई।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली माध्यमिक वार्षिक परीक्षा में पूरे जिले में 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 85,283 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन परीक्षा केंद्रों में 35 केंद्र छात्रों के लिए तथा 36 केंद्र छात्राओं के लिए निर्धारित किए गए हैं। छात्रों के लिए गया सदर अंतर्गत 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 43,793 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार छात्राओं के लिए जिले में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 41,490 परीक्षार्थी शामिल होंगे। छात्राओं के लिए गया सदर अनुमंडल में 16 परीक्षा केंद्र, शेरघाटी अनुमंडल में 10 परीक्षा केंद्र, टिकरी अनुमंडल में 6 परीक्षा केंद्र तथा नीमचक बथानी में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार सदर अनुमंडल में कुल 51 परीक्षा केंद्र, शेरघाटी अनुमंडल में 10 परीक्षा केंद्र, टिकारी अनुमंडल में 6 परीक्षा केंद्र तथा नीमचक बथानी में 4 परीक्षा केंद्र कुल 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा दो पालियों में 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2021 तक आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली पूर्वाहन 9:30 बजे से 12:15 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराहन 1:45 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी। पूरे जिले में छात्र-छात्राओं की परीक्षा हेतु चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गया सदर अनुमंडल अंतर्गत अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय गया, शेरघाटी अनुमंडल में रंग लाल इंटर विद्यालय शेरघाटी, टिकारी अनुमंडल में टिकारी राज इंटर विद्यालय टिकारी तथा नीमचक बथानी अनुमंडल में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय खिजरसराय बनाए गए हैं।
केन्द्राधीक्षकों तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारिओं के साथ ब्रिफिंग करते हुए अपर समाहर्ता ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संचालित करने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर सी०सी०टी०वी० कैमरा संस्थापित कराए गए हैं। साथ ही जिला एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-2222253 तथा पी०आई०आर० का दूरभाष संख्या 2220217 है। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्रीमती दुर्गेश नंदिनी, वरीय उप समाहर्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है।
जिला दंडाधिकारी श्री अभिषेक सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्त आदेश में निदेश दिया गया है कि परीक्षार्थी जूता-मोजा परीक्षा केंद्र पर पहन कर नहीं आएंगे। सभी 71 परीक्षा केंद्रों के लिए पुरुष एवं महिला 71-71 स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही गश्ती दल दंडाधिकारी की संख्या 19 तथा जोनल दंडाधिकारी की संख्या 15 है। सुपर जोनल 15 की संख्या में प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इस प्रकार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के उद्देश्य से स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्तीदल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी तथा सुपर जोनल दंडाधिकारी अर्थात 4 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तथा सख़्ती के माहौल में परीक्षा लेने हेतु व्यवस्था की गई है।
परीक्षा केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर ही छात्र-छात्राओं को सख्ती के साथ फ्रिस्किंग की व्यवस्था की गई है। अगर परीक्षार्थी के अभिभावक द्वारा परीक्षार्थी को कदाचार में सहयोग दिया जाता है तो उन्हें गिरफ्तार कर संबंधित थानों में भेजने का निदेश है। साथ ही किसी भी स्थिति में केंद्राधीक्षक, गैर शिक्षक को वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त नहीं करेंगे। केन्द्राधीक्षक, वीक्षक सहित दंडाधिकारी परिचय-पत्र को अपने साथ रखेंगे एवं निरीक्षण के क्रम में प्रस्तुत करेंगे।
ब्रीफिंग में निदेश दिया गया है कि परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल, केलकुलेटर, ब्लूटूथ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जाएंगे।
जिला दंडाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों से अपील किया गया है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालित करने में जिला प्रशासन को सहयोग दें।
ब्रीफिंग में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, उप निदेशक-सह-परीक्षा हेतु प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, विशेष कार्य पदाधिकारी, डी०पी०ओ० स्थापना, डी०पी०ओ० माध्यमिक शिक्षा सहित प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं केंद्र अधीक्षक उपस्थित थे।
➖AnjNewsMedia